newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICU में भर्ती ‘नदिया के पार’ की हीरोइन सविता बजाज, आर्थिक तंगी के चलते वृद्धाश्रम तक में नहीं मिली जगह

Savita Bajaj: एक्ट्रेस नूपुर अलंकार जो कि इन दिनों उनकी देखभाल कर रही है उन्होंने एक नीजी चैनल से बात करते हुए कहा कि सविता बजाज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वो लगातार डॉक्टर्स की निगरानी है। डॉक्टरों का ये भी कहना है कि हालात में सुधार के बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट करा दिया जाएगा।

नई दिल्ली। फिल्म ‘नदिया के पार’ की हीरोइन सविता बजाज की हेल्थ से जुड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है उनकी तबियत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद उन्हें ICU में एडमिट करना पड़ा है। बीते दिनों सविता बजाज की तंगहाली की खबरें सामने आईं थी। एक्ट्रेस आर्थिक मदद की मांग करते हुए ये बताया था कि कोरोना संकट के बाद किस तरह उन्हें बीमारियों ने घेर लिया है। वहीं अब उनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं है।

savita_bajaj_

सांस लेने में हो रही दिक्कत

एक्ट्रेस नूपुर अलंकार जो कि इन दिनों उनकी देखभाल कर रही है उन्होंने एक नीजी चैनल से बात करते हुए कहा कि सविता बजाज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वो लगातार डॉक्टर्स की निगरानी है। डॉक्टरों का ये भी कहना है कि हालात में सुधार के बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट करा दिया जाएगा।

ओल्ड एज होम में भी नहीं मिली जगह

नूपुर ने ये भी जानकारी दी कि एक्ट्रेस सविता इन दिनों मुंबई में चॉल जैसे एक कमरे में रहती हैं जिसमें खिड़की तक नहीं है। नूपुर ने कहा कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हैं ऐसे में उनका चॉल में रहना बिलकुल सही नहीं है। नूपुर ने आगे बताया कि उन्होंने सविता के लिए ओल्ड एज होम में भी बात की लेकिन वहां भी जगह नहीं मिली।

कई सेलिब्रिटी कर चुके हैं मदद

बीते दिनों जब सविता ने अपनी तंगहाली की जानकारी दी तो कई सेलिब्रिटीज़ ने उनकी मदद के लिए आगे आए। ‘नदिया के पार’ फिल्म के हीरो रहे सचिन पिलगांवकर ने भी उन्हें आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा CINTAA से भी सविता को हर महीने कुछ राशि दी जाती है।