नई दिल्ली। कांग्रेस की वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ बैग लेकर संसद में पहुंचीं। इस बैग के जरिए प्रियंका ने अपने फिलिस्तीन प्रेम को एक बार फिर जाहिर किया है। प्रियंका फिलिस्तीन के प्रति पहले भी अपना समर्थन उजागर कर चुकी हैं। आज एक बार फिर उन्होंने इस खास बैग के जरिए बिना कुछ कहे फिलिस्तीन के मुद्दे को हवा दे दी है। वहीं बीजेपी ने प्रियंका के इस फिलिस्तीन प्रेम पर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आरोप लगाया कि प्रियंका ने मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण के लिए यह स्टंट किया है।
BIG BREAKING 🚨
Priyanka Gandhi carrying a ‘Palestine’ bag arrived at the Parliament.
PVG is a fearless leader 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/mhTE43EfVA
— Rohini Anand (@mrs_roh08) December 16, 2024
प्रियंका गांधी ने हाल ही में भारत में आए फिलिस्तीन के राजदूत अबेद एलराज़ेग अबू जाजेर से उन्होंने मुलाकात की थी। उससे पहले कांग्रेस सांसद ने हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी। गाजा में इजरायली सेना द्वारा किए जा रहे हमलों को प्रियंका गांधी ने बर्बरतापूर्वक कार्रवाई बताया था। साथ ही उन्होंने इस नरसंहार को रोके जाने का भी आह्वान किया था। वायनाड में चुनाव के दौरान भी प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का मुद्दा उठाया था। प्रियंका ने कहा था कि मैं फिलिस्तीन की हर उस मां के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं जिसने इजरायल के हमलों में अपने बच्चे को खोया है।
Priyanka Gandhi with Palestine bag. #PriyankaGandhi #Palestine pic.twitter.com/o3WdouEGJT
— Sumit Kumar (@skphotography68) December 16, 2024
आपको बता दें कि हमास और इजराइल के बीच युद्ध शुरू हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। पिछले साल अक्टूबर 2023 में हमास की तरफ से इजराइल पर हमला किया गया था। उस हमले के बाद से इजराइल की सेना द्वारा गाजा पर लगातार जोरदार बमबाजी की जा रही है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (ओएचसीएचआर) के कार्यालय ने नवंबर में इस हमास और इजरायल युद्ध से संबंधित एक रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गाजा में लगभग 34,500 से अधिक लोग मारे गए हैं।