newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP To West Bengal Hindus: ‘पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को गहन विचार करना चाहिए’, जानिए आखिर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने क्यों कही ये बात?

BJP To West Bengal Hindus: सुकांत मजूमदार ने कहा कि बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल में घुसपैठ हो रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कथित सेकुलर चाहते हैं कि बांग्लादेश की तरह राज्य में मुस्लिम बहुसंख्यक हों। सुकांत ने कहा कि फिरहाद हकीम ने अपने दिल की बात कह दी है।

नई दिल्ली। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को गहन विचार करने के लिए कहा है। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुकांत मजूमदार ने बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने अपने दिल की बात कही है। सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी के सारे मुस्लिम नेता ऐसा ही चाहते हैं। सुकांत मजूमदार ने कहा कि बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल में घुसपैठ हो रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कथित सेकुलर चाहते हैं कि बांग्लादेश की तरह राज्य में मुस्लिम बहुसंख्यक हों। इसके बाद बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने कहा कि ऐसे में पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को इस बारे में गहन विचार करना चाहिए।

इससे पहले ही जब फिरहाद हकीम के बयान पर विवाद खड़ा हुआ और बीजेपी ने उनको और टीएमसी को घेरा, तब फिरहाद हकीम ने कहा था कि वो कट्टर देशभक्त और धर्म निरपेक्ष भारतीय हैं। फिरहाद हकीम ने कहा था कि कोई भी मेरे धर्म निरपेक्ष मूल्यों और भारत के प्रति प्रेम पर सवाल नहीं उठा सकता। बीजेपी ने बीते शनिवार को आए फिरहाद हकीम के उस वीडियो पर सवाल उठाया था, जिसमें वो कहते सुने गए थे कि हम उस बिरादरी से हैं, जो पश्चिम बंगाल की आबादी का 33 फीसदी है। फिरहाद हकीम ने छात्रों को संबोधित करते हुए ये भी कहा था कि भारत की आबादी में हम 17 फीसदी हैं। हमें अल्पसंख्यक कहा जाता है, लेकिन हम खुद को अल्पसंख्यक नहीं मानते।

फिरहाद हकीम ने कहा था कि यकीन है अगर अल्लाह ने चाहा, तो हम एक दिन बहुसंख्यक होंगे। टीएमसी नेता ने कहा था कि ये अल्लाह के करम से होगा और हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे। फिरहाद हकीम ने कहा था कि जब कुछ होता है, तो हमारी बिरादरी कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग करती है। मार्च निकालने से इंसाफ नहीं मिलेगा। अपने कद को इतना ऊंचा करो कि इंसाफ मांगने की जगह इंसाफ दे सको। उन्होंने इस दौरान शिक्षा की बात भी कही थी।