नई दिल्ली। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को गहन विचार करने के लिए कहा है। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुकांत मजूमदार ने बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने अपने दिल की बात कही है। सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी के सारे मुस्लिम नेता ऐसा ही चाहते हैं। सुकांत मजूमदार ने कहा कि बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल में घुसपैठ हो रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कथित सेकुलर चाहते हैं कि बांग्लादेश की तरह राज्य में मुस्लिम बहुसंख्यक हों। इसके बाद बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने कहा कि ऐसे में पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को इस बारे में गहन विचार करना चाहिए।
#WATCH | Delhi | On West Bengal Minister Firhad Hakim’s ‘Muslim majority’ remark, Union Minister & BJP MP Sukanta Majumdar says, “At least Firhad Hakim has said what is in his heart. This is what all Muslim leaders of TMC want. I get information that there are over 33% Muslims… pic.twitter.com/TiIq4Ycj0M
— ANI (@ANI) December 16, 2024
इससे पहले ही जब फिरहाद हकीम के बयान पर विवाद खड़ा हुआ और बीजेपी ने उनको और टीएमसी को घेरा, तब फिरहाद हकीम ने कहा था कि वो कट्टर देशभक्त और धर्म निरपेक्ष भारतीय हैं। फिरहाद हकीम ने कहा था कि कोई भी मेरे धर्म निरपेक्ष मूल्यों और भारत के प्रति प्रेम पर सवाल नहीं उठा सकता। बीजेपी ने बीते शनिवार को आए फिरहाद हकीम के उस वीडियो पर सवाल उठाया था, जिसमें वो कहते सुने गए थे कि हम उस बिरादरी से हैं, जो पश्चिम बंगाल की आबादी का 33 फीसदी है। फिरहाद हकीम ने छात्रों को संबोधित करते हुए ये भी कहा था कि भारत की आबादी में हम 17 फीसदी हैं। हमें अल्पसंख्यक कहा जाता है, लेकिन हम खुद को अल्पसंख्यक नहीं मानते।
फिरहाद हकीम ने कहा था कि यकीन है अगर अल्लाह ने चाहा, तो हम एक दिन बहुसंख्यक होंगे। टीएमसी नेता ने कहा था कि ये अल्लाह के करम से होगा और हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे। फिरहाद हकीम ने कहा था कि जब कुछ होता है, तो हमारी बिरादरी कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग करती है। मार्च निकालने से इंसाफ नहीं मिलेगा। अपने कद को इतना ऊंचा करो कि इंसाफ मांगने की जगह इंसाफ दे सको। उन्होंने इस दौरान शिक्षा की बात भी कही थी।