newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Best South Movies On OTT: अगर लॉकडाउन में एंजॉय करना चाहते हैं अपना वीकेंड, तो ओटीटी पर देखिए साउथ की ये टॉप फिल्में

Best South Movies On OTT: हम आपके लिए साउथ की कुछ शानदार फिल्मों को लेकर आए हैं जो आपके ओटीटी प्लेटफार्म पर मिल जाएंगी तो देर किस बात की घर पर बैठे-बैठे देख डालिए साउथ की ये बेहतरीन फिल्में

नई दिल्ली। साउथ के सिनेमा जगत ने अपने शानदार प्रदर्शन से बॉलीवुड को काफी पीछे छोड़ दिया है। बीते साल आपने बाहुबली तो देखी ही होगी। पहले पार्ट की दीवानगी फिल्म प्रेमियों पर ऐसी चढ़ी कि बड़ी बेसब्री से लोग उसके सेकेंड पार्ट का इंतजार करने लगे थे। हाल ही में आई जय भीम और पुष्पा को भी लोगों ने खूब सराहया। लॉकडाउन के चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज काफी बढ़ा है ऐसे में अब साउथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हाथ आजमाने को तैयार है। ऐसे में जब वीकेंड कर्फ्यू लगा हुआ है तो ऐसे में हमने आपके मनोरंजन का पूरा इंतजाम कर दिया है। हम आपके लिए साउथ की कुछ शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपके ओटीटी प्लेटफार्म पर मिल जाएंगी तो देर किस बात की घर पर बैठे-बैठे देख डालिए साउथ की ये बेहतरीन फिल्में…

कर्णन

ओटीटी- प्राइम वीडियो

तमिल निर्देशक मारी सेल्वराज निर्देशित फिल्म ‘कर्णन’ आपको ओटीटी पर मिल जाएगी। इस फिल्म में धनुष, लाल पॉल, योगी बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, राजिशा विजयन, गौरी जी किशन और लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी एक गांव की है, जहां समाज से उपेक्षित निम्न जाति के लोग रहते हैं। मारी की फिल्म यह दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ एक मजबूत सामाजिक संदेश भी देती है।

कर्णन

मिन्नल मुरली

ओटीटी- नेटफ्लिक्स

टोविनो थॉमस अभिनीत यह मलयालम फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म में एक छोटे से शहर के एक दर्जी की कहानी है जो एक रात बिजली के बोल्ट का झटका लगने के बाद सुबह सुपरपावर के साथ जागता है। फिल्म की प्रोड्यूसर सोफिया पॉल हैं, जबकि फिल्म की कहानी और पटकथा अरुण अनिरुद्धन और जस्टिन मैथ्यू ने लिखी है।

मिन्नल मुरली

मास्टर

ओटीटी- प्राइम वीडियो

निर्देशक लोकेश कंगराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मास्टर’ में साउथ सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार्स विजय और विजय सेतुपति मुख्य किरदार में हैं और उनके साथ मालविका मोहनन, शांतनु भाग्यराज, अर्जुन दास, एंड्रिया और नासर भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो मौजूद है। फिल्म ने 223 करोड़ रुपये की कमाई की है।

मास्टर

कुरुप
ओटीटी- नेटफ्लिक्स

मलयालम फिल्म ‘कुरुप’ जिसे निर्देशक श्रीनाथ राजेंद्रनी ने निर्देश किया है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड में डब करके रिलीज किया गया है।क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘कुरुप’ में मुख्य किरदार दुलकर सलमान ने निभाया है। सभी ने फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ की है। यह आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।

कुरुप

परियेर पेरूमल

टीटी-अमेजन प्राइम

मारी सेल्वराज के निर्देशन में बनी फिल्म परियेर पेरूमल अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई। फिल्म की कहानी लॉ स्टूडेंट और उसके प्यार पर आधारित है। एक नीची जाति के लड़के दोस्ती अपनी क्लास की एक ऊंची जाति की लड़की से हो जाती है।

परियेरम पेरूमल

फिल्म के ज़िंदगी के वे तमाम पहलुओं को कवर करती है। जिनका सामना हम रोज की जिंदगी में करते हैं। इस शानदार फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।