newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakshabandhan Vs LSC Advance Booking Report: क्या रक्षाबंधन फिल्म, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर भारी पड़ रही है, पढ़िए, एडवांस बुकिंग में कौन है आगे, और कौन पीछे

Rakshabandhan Vs LSC Advance Booking Report: क्या रक्षाबंधन फिल्म, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर भारी पड़ रही है, पढ़िए, एडवांस बुकिंग में कौन है आगे, और कौन पीछे दोनों ही फिल्म की अग्रिम बुकिंग (Advance Booking) की शुरुआत हो चुकी है और लोग टिकट बुक भी करा रहे हैं। यहां हम आपको दोनों ही फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी देंगे।

नई दिल्ली। 11 अगस्त को एक ऐसा दिन है जो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ इकट्ठा कर सकता है। क्योंकि दो बड़े स्टार्स(Akshay Kumar or Aamir Khan) की फिल्म इस दिन रिलीज़ होने वाली है। हालंकि पिछले कुछ दिनों से दोनों ही फिल्मों के बहिष्कार की मांग चल रही थी जो अब कुछ थमते हुए दिखाई दे रही है। अब  लोग 11 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं की आखिर रिलीज़ के बाद इन दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करती है। दोनों ही फिल्म की अग्रिम बुकिंग (Advance Booking) की शुरुआत हो चुकी है और लोग टिकट बुक भी करा रहे हैं। यहां हम आपको दोनों ही फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी देंगे।

आपको बता दें लोग इस बात को जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि आखिर दोनों ही फिल्म अपने पहले दिन में कितना कमाई करेंगी।  अगर लाल सिंह चड्ढा फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक कुल 65 लाख रूपये का कारोबार किया है। जिसमें एनसीआर (NCR) और मुंबई (Mumbai) टिकट बुकिंग में पहले नंबर पर हैं। पहले दिन में कुल 10 लाख की बुकिंग मुंबई से हुई तो वहीं एनसीआर से 17 लाख की बुकिंग हुई है। इसके अलावा पुणे (Pune) से 3 55 लाख, जयपुर (Jaipur) से 2. 27 लाख और भोपाल (Bhopal) से 19. 52 हज़ार की बुकिंग हुई है।

वहीं रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) फिल्म ने लगभग 47 लाख का कारोबार किया है। जिसमें मुंबई से करीब 12 लाख और एनसीआर से लगभग 7.50 लाख की बुकिंग हुई है। इसके अलावा पुणे, जयपुर और रायपुर से लगभग 7 लाख का कारोबार हुआ है। पहले दिन के टिकट बुकिंग के हिसाब से लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) ने करीब 20 लाख रुपये ज्यादा कमाए हैं। अब रक्षाबंधन की एडवांस बुकिंग बढ़ती है या फिर लाल सिंह चड्ढा की कम होती है ये आने वाला वक़्त बताएगा।

स्क्रीन के मामले में लाल सिंह चड्ढा को ज्यादा स्क्रीन (Screen Count) मिली हैं। लाल सिंह चड्ढा को कुल 4000 से 4500 स्क्रीन मिली हैं वहीं रक्षाबंधन को कुल 3300 से 3500 स्क्रीन मिली हैं। लेकिन रक्षाबंधन फिल्म की, लम्बाई कम होने की वजह से उसे शोज (Shows) ज्यादा मिले हैं। वहीं लाल सिंह चड्ढा को ज्यादा स्क्रीन मिलने के बाद भी, लम्बी फिल्म होने के चलते कम शो (Show) मिले हैं। इसके अलावा लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के टिकट मूल्यों (Ticket Price) में भी अंतर हैं जहां रक्षाबंधन का औसत मूल्य 200 रूपये (Average Ticket Price) और उससे कम है तो वहीं लाल सिंह चड्ढा का टिकट 200  रूपये से ऊपर का है।

जाने माने ट्रेड एनालिस्ट सुमित कड़ेल (Sumit Kadel) बताते हैं, क्योंकि रक्षाबंधन 2 घंटे की फिल्म है और लाल सिंह चड्ढा 2 घंटा 45 मिनट की फिल्म है इस कारण रक्षाबंधन को 76 और लाल सिंह चड्ढा को 64 शो मिले हैं। (कोलकाता के मल्टीप्लेक्स के हिसाब से)


एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट (Entertainment Journalist) हिमेश (Himesh) ने बताया की टिकटों की बिक्री के मामले में लाल सिंह चड्ढा के अब तक लगभग 4500 टिकट और रक्षाबंधन के लगभग 2500 टिकट बिके हैं। हालंकि अभी 5 -6 दिन का समय बचा हुआ है और देखना दिलचस्प (Intresting) होगा की कौन सी फिल्म बाजी मारती है और कहां तक मारती है।