newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Robert Vadra On Contesting Lok Sabha Election: ‘पूरे देश से आवाज आ रही है’, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने फिर दिए राजनीति में आने के संकेत

Robert Vadra On Contesting Lok Sabha Election: रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर भी निशाना साधा। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि स्मृति इरानी ने वादे पूरे नहीं किए हैं। वाड्रा ने कहा कि स्मृति ने बिना सबूत बार-बार मुझ पर आरोप लगाए।

ऋषिकेश। प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा लगातार राजनीति में उतरने के संकेत दे रहे हैं। एक बार फिर रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने की बात कही है। ऋषिकेश पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा से जब मीडिया ने इस बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि पूरे देश से आवाज आ रही है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए। इसकी वजह रॉबर्ट वाड्रा ने ये बताई कि वो लगातार जनता के बीच रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी और रायबरेली में वो 1999 से लगातार चुनाव प्रचार करने गए हैं। रायबरेली के बारे में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि सोनिया गांधी को हम वहां से जीत दिलाकर लाए। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि मैं उनके क्षेत्र में रहूं।

रॉबर्ट वाड्रा पहले भी कह चुके हैं कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वो वहां से चुनाव लड़ें। पिछले दिनों अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा के पक्ष में पोस्टर भी लगे थे। रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर भी निशाना साधा। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि स्मृति इरानी ने वादे पूरे नहीं किए हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा के पति ने ये भी कहा कि अमेठी से बीजेपी की प्रत्याशी ने बार-बार बिना सबूत के मुझ पर आरोप लगाए और मैंने उनको सोशल मीडिया के जरिए चुनौती दी। रॉबर्ट वाड्रा ने ये दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव का पहला चरण कांग्रेस के पक्ष में रहा है। उन्होंने कहा कि जनता गांधी परिवार के साथ है, क्योंकि लोग राहुल गांधी और प्रियंका की कड़ी मेहनत को देख रहे हैं।

बता दें कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। सूत्रों का दावा है कि अमेठी से एक बार फिर कांग्रेस राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ाएगी। वहीं, रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी। रायबरेली सीट से 2019 तक सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव जीतती रहीं, लेकिन अब सोनिया गांधी राजस्थान के रास्ते राज्यसभा चली गई हैं।