newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jacqueline Fernandez: 200 करोड़ की ठगी मामले में फिर बढ़ी जैकलीन की मुश्किलें, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में हुईं पेश

Jacqueline Fernandez: पूरे ठगी के मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है। ईडी कई बार जैकलीन को इस मामले में तलब कर पूछताछ के लिए बुला चुकी है। आज इस मामले की सुनवाई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में होनी है। सुनवाई के लिए एक्ट्रेस कोर्ट पहुंच चुकी हैं।

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का भी नाम है। इस केस की सुनवाई के लिए एक्ट्रेस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच चुकी हैं। इस पूरे ठगी के मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है। ईडी कई बार जैकलीन को इस मामले में तलब कर पूछताछ के लिए बुला चुकी है। आज इस मामले की सुनवाई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में होनी है। सुनवाई के लिए एक्ट्रेस कोर्ट पहुंच चुकी हैं।

आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आया था। तभी से एक्ट्रेस जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। इससे पहले भी कई बार जैकलीन मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हो चुकी हैं। सुकेश चंद्रशेखर के 200 रूपये की ठगी के मामले में जैकलीन का नाम भी शामिल है।

आपको बता दें कि ठग सुकेश जैकलीन को महंगे-महंगे तोहफे देने के लिए जाना जाता है। कथित तौर पर ये सारे तोहफे ठगी के पैसों से दिए गए थे। आपको बता दें कि ठगी और एक्सटॉर्शन के एक मामले में सुकेश चंद्रशेखर को जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट कर पहले ही जेल में भेजा चुका है। सुकेश पर समाज के रसुखदार लोगों से भी ठगी करने का आरोप है। इस वक़्त सुकेश तिहाड़ जेल में बंद है।