newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hijab Controversy: हिजाब पर बयान देकर अपने ही समुदाय में घिरे जावेद अख्तर, बोले- जिसे हराम और हलाल…

Hijab Controversy: इसी क्रम में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का भी हिजाब विवाद पर बयान सामने आया था। सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय रखते हुए अख्तर ने ट्वीट कर लिखा था, ”मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा। मैं अब भी अपने स्टैंड परकायम हूं, लेकिन साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं।

नई दिल्ली। कर्नाटक हिजाब विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। कर्नाटक के कई स्कूल और कॉलेज में हिजाब को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। एक तरफ जहां हिजाब विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। वहीं दूसरी ओर इस मसले पर जमकर सियासत भी हो रही है। तमाम दलों के नेता सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। अब बॉलीवुड जगत की हस्तियां भी हिजाब विवाद पर अपनी राय रख रहे है। इसी क्रम में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का भी हिजाब विवाद पर बयान सामने आया था। सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय रखते हुए अख्तर ने ट्वीट कर लिखा था, ”मैं कभी भी हिजाब या बुर्के के पक्ष में नहीं रहा। मैं अब भी अपने स्टैंड पर कायम हूं, लेकिन साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं। क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है। ये अफ़सोस की बात है।”

Javed Akhtar

इसी ट्वीट को लेकर अब अख्तर अक्सर इस्लामवादियों के निशाने पर आ गए हैं। इस्लामवादी जावेद अख्तर को इस्लामवादी इस्लाम की ‘मूल’ बातें सिखा रहे हैं। aamadmi29 के एक ट्विटर हैंडल ने कहा, “हिजाब महिलाओं के लिए खुदा का आदेश है और उन्हें इसका पालन करना होगा।”

एक यूजर ‘एम इदरीस खत्री’ ने कहा, “जिसे हराम और हलाल का पता नहीं वो क्या जाने इस्लाम में पर्दे की अहमियत को।”


वहीं, एक ‘Pakisdani’ नाम के अन्य ट्विटर यूजर ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हिजाब और बुर्का को आपकी मँजूरी की जरूरत नहीं है। यह एक च्वाइस है, बस इसे स्वीकार करें। यह एक सार्वभौमिक अधिकार है। भारत में कुछ लोगों को और अधिक परिपक्व और सहनशील बनने की आवश्यकता है। दूसरों को जीने दो और अपनी विचारधारा उन पर मत थोपो!”


आपको बता दें, जावेद अख्तर अक्सर अपने विवाद बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में बन रहते हैं। इससे पहले वो पीएम की सुरक्षा में चूक, आरएसएस की तुलना की तालिबान से करके मुश्किलों में घिर गए थे।