newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karthikeya 2 Ott: हिन्दू संस्कृति पर आधारित फिल्म कार्तिकेय 2 का जलवा ओटीटी पर भी कायम, मात्र 48 घंटों में बनाया ये अहम रिकॉर्ड

Karthikeya 2 Ott: हिन्दू संस्कृति पर आधारित फिल्म कार्तिकेय 2 का जलवा ओटीटी पर भी कायम, मात्र 48 घंटों में बनाया ये अहम रिकॉर्ड इसके बाद फिल्म ने सिनेमाघर में रिकॉर्ड बनाना शुरू किया और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों की भीड़ सिनेमाघर में दिखने लगी। अब इस फिल्म को ओटीटी (#Ott) पर भी रिलीज़ कर दिया है और वहां भी फिल्म ने एक रिकॉर्ड बना दिया है।

नई दिल्ली। आज से कुछ दिन पहले सिनेमाघर में एक फिल्म आई थी जिसका नाम है कार्तिकेय 2 (Karthikeya2) इस फिल्म ने सिनेमाघर में एंट्री करते ही धमाल मचा दिया था। जिससे भी पूछो वो इस फिल्म को पसंद कर रहा था और बार बार देखने की बात कर रहा था। इस फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज़ या पागलपन ऐसा था कि सिनेमाघर हाउसफुल था लेकिन लोग सिनेमाघर के बाहर टिकट के लिए खड़े हुए थे। शुरुआत में इस फिल्म को बेहद कम स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था जिसके बाद इस फिल्म की स्क्रीन को लेकर दर्शकों की मांग बढ़ने लगी। ट्विटर और सभी सोशल मीडिया साइट्स पर से इस फिल्म के शो बढ़ाने की मांग उठने लगी। जहां शुरुआत में इस फिल्म को सिर्फ 100 से 200 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था वहीं बढ़ते बढ़ते इस फिल्म को 3000 स्क्रीन तक रिलीज़ किया गया। इसके बाद फिल्म ने सिनेमाघर में रिकॉर्ड बनाना शुरू किया और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों की भीड़ सिनेमाघर में दिखने लगी। अब इस फिल्म को ओटीटी (#Ott) पर भी रिलीज़ कर दिया है और वहां भी फिल्म ने एक रिकॉर्ड बना दिया है।

इस फिल्म को काफी मांग के बाद ओटीटी प्लैटफॉर्म (Karthikeya 2 On Ott) पर रिलीज़ किया गया है। सिनेमाघर में इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ओटीटी पर रिलीज़ होने के 48 घंटों में इस फिल्म ने ओटीटी (Karthiekya 2 Ott Release) पर भी रिकॉर्ड बना दिया है। इस फिल्म को ज़ी5 (Zee5) पर जब रिलीज़ किया गया तो महज़ 48 घंटों में फिल्म ने 100 करोड़ से भी ज्यादा व्यू (View) प्राप्त किए। ज़ी 5 के दावे के अनुसार फिल्म ने मात्र 48 घंटों में सभी भाषाओं और राज्यों में 100 करोड़ व्यूविंग मिनट (Viewing Minute) हासिल कर लिए हैं। पहले ही इस फिल्म को सिनेमाघर में अपार सफलता मिली है और अब इस फिल्म को ओटीटी (Karthikeya 2 Ott Release In Hindi) पर मिल रही सफलता से इस फिल्म के मेकर्स और एक्टर खुश हैं।

आपको बता दें सिनेमाघर में मिली अपार सफलता से इस फिल्म की पूरी टीम खुश थी। वहीं ओटीटी पर सफल होने के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर चंदू मोंडेति काफी खुश हैं और उनका कहना है, “हमारी इस फिल्म को सफल बनाने के लिए पूरी टीम का योगदान है। सिर्फ 48 घंटे में फिल्म को ओटीटी पर जो रेस्पोंस मिला है, जो आंकड़े आये हैं वो मील का पत्थर हासिल करने जैसा है।”

फिल्म में कार्तिकेय का रोल निभाने वाले निखिल सिद्धार्थ काफी खुश हैं, उनका कहना है कि सिनेमाघर में मिले रेस्पोंस के बाद अब ओटीटी पर जिस तरह से इस फिल्म को प्यार मिल रहा है उससे वो काफी खुश हैं। उन्होंने दर्शकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है जो उनकी फिल्म को दे रहे हैं। ये (Karthikeya2) एक ऐसी फिल्म थी जिसमें अध्यात्म, भक्ति, कृष्ण भगवान की शक्तियां और धर्म को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। इस फिल्म के माध्यम से साफ़ कहा गया था कि कृष्ण ही सत्य है और हमारी पौराणिक कथाएं हमारी इतिहास हैं मिथक नहीं। इन सब बातों को देखते हुए दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद प्यार दिया और आज भी दे रहे हैं।