newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जया बच्चन के पास है बेशुमार दौलत, 9 लाख की पेन, 51 लाख की घड़ी समेत सोना-चांदी और करोड़ों की प्रॉपर्टी पर करती हैं राज

Jaya Bachchan Net Worth: जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक्टिंग और राजनीति दोनों ही फ़ील्ड पर सालों से सफल बैटिंग करती हुई आ रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अकूत संपत्ति भी बना ली है। तो चलिए आज नज़र डालते हैं जया बच्चन (Jaya Bachchan) की टोटल नेटवर्थ पर।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदायगी के साथ-साथ अपने राजनीतिक सफ़र और सामाजिक कार्यों के लिए भी जानी जाती हैं। जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज भी हिन्दी सिनेमा में एक्टिव हैं और एक्ट्रेस अभी हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नज़र आई थीं। फ़िल्म में जया बच्चन (Jaya Bachchan) की एक्टिंग के सभी क़ायल हो गए थे। फ़िल्म में जया का ग़ुस्से वाला किरदार देखकर सभी को रियल लाइफ में जया बच्चन (Jaya Bachchan) का पैपराजी पर बरसना याद आ गया। जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक्टिंग और राजनीति दोनों ही फ़ील्ड पर सालों से सफल बैटिंग करती हुई आ रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अकूत संपत्ति भी बना ली है। तो चलिए आज नज़र डालते हैं जया बच्चन (Jaya Bachchan) की टोटल नेटवर्थ पर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navyananda)

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने 15 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और अब एक्ट्रेस 75 साल की हो चुकी हैं। इंडस्ट्री में अपने पूरे 60 साल देने के अलावा जया समाजवादी पार्टी से चार बार राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं और पांचवी बार भी समाजवादी पार्टी जया (Jaya Bachchan) को राज्यसभा भेज रही है। फ़िल्म और राजनीति के अपने इस गौरवपूर्ण करियर में जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भरपूर पैसा कमाया है।

करोड़ों की मालकिन हैं जया बच्चन

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपने शपथ पत्र में बताया था कि उनके पास कुल 1001 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जया (Jaya Bachchan) ने शपथ पत्र में ये भी बताया कि उनपर 105.64 करोड़ की देनदारी है। बता दें कि जया (Jaya Bachchan) ने साल 2018 में ये शपथ पत्र दाखिल किया था। जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपने चुनावी हलफनामें में ये भी बताया था कि उनके पास नौ लाख का पेन है और 51 लाख की घड़ियां हैं जबकि उनके पति मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पास 3.4 करोड़ की घड़ियां हैं। जया ने बताया था कि उनके पास सिर्फ़ एक गाड़ी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by S (@shwetabachchan)

2018 के अपने एफिडेविट में जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने ये जानकारी दी थी कि उनके पास 8 लाख की टाटा क्वालिस है, उनके पास सिर्फ एक यही गाड़ी है। जबकि, अमिताभ बच्चन के पास तीन करोड़ की रॉल्स रॉयस, दो करोड़ की मर्सिडिज बेंज सहित कुल 11 गाड़ियां हैं।

जया बच्चन के पास कहां-कहां है जमीन

जया (Jaya Bachchan) ने अपने इस एफिडेविट में अपने रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की डिटेल्स भी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि बिग बी और उनके पास भोपाल, नोएडा, दिल्ली, पुणे, गांधीनगर और मुंबई के अलावा फ्रांस के ब्रोगोन प्लगेस में 3,175 स्क्वायर मीटर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है। जया बच्चन (Jaya Bachchan) के पास लखनऊ के काकोरी में 1.22 हेक्टेयर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 2.2 करोड़ रूपये है।