newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood Drug Issue : संसद में उठे ड्रग्स मुद्दे पर जया प्रदा ने साधा जया बच्चन पर निशाना

बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) में जब से ड्रग एंगल (Drug Angle) सामने आया है तब से इंडस्ट्री समेत देश में खलबली मच गई है। इन सब के बीच अब बीजेपी नेता जया प्रदा (Jaya Parda) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) में जब से ड्रग एंगल (Drug Angle) सामने आया है तब से इंडस्ट्री समेत देश में खलबली मच गई है। इस मुद्दे की गूंज संसद (Parliament) तक पहुंच गई। एक्टर और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने सबसे पहले ये मुद्दा सांसद में उठाया जिसके बाद एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इंडस्ट्री (Film Industry) को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी जया बच्चन के इस बयान पर निशाना साधा और सवाल करते हुए पूछा कि अगर यही सब आपकी बेटी के साथ होता तब भी आप यही कहतीं? इन सब के बीच अब बीजेपी नेता जया प्रदा (Jaya Parda) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

jaya bachchan jaya parda ravi kishan

जया प्रदा ने बीजेपी सांसद रवि किशन और जया बच्चन के बीच हुई बहस में रवि किशन का साथ दिया है। इस मुद्दे पर जया प्रदा ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वो ड्रग मामले को लेकर राजनीति कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा, ”जया जी का बयान मुझे ठीक नहीं लगा। आपको तो अपने घर से आवाज उठानी चाहिए कि मैं युवाओं को संभालूंगी। बच्चन परिवार जो कहता है उसे दुनिया सुनने को तैयार रहती है इसलिए मैं चैलेंज करती हूं कि क्या आप इस ड्रग माफिया को और ड्रग एडिक्टेड युवाओं को संभाल पाएंगी।”

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि मैं राज्यसभा सांसद जया बच्चन जी की भावनाओं का सम्मान करती हूं, लेकिन जया बच्चन जी की भावनाओं में सिर्फ राजनीति दिखाई देती है क्योंकि जिन अमर सिंह साहब ने बच्चन परिवार की मुसीबत के समय साथ दिया। लेकिन जब अमर सिंह साहब जिंदगी और मौत की लड़ाई सिंगापुर में लड़ रहे थे, तब जया बच्चन जी की भावनाएं उस समय दिखाई नहीं दी।

jaya bachchan jaya parda

सुशांत केस के ड्रग मामले पर उन्होंने कहा, ”सुशांत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल का जो मामला सामने आया है। वह बहुत ही दुख की बात है, क्योंकि पंजाब से लेकर नेपाल तक ड्रग्स की तस्करी हो रही है और देश की युवा पीढ़ी इससे बर्बाद हो रही है। ड्रग्स का इस्तेमाल चाहे फिल्म इंडस्ट्री में हो रहा हो या समाज के किसी भी वर्ग में उसको रोकना बहुत जरूरी है। फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग नहीं लेता है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद होने से बचाना भी जरूरी है। सरकार को ड्रग्स को रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए। इस पर किसी को भी राजनीति नहीं करना चाहिए।”