newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2025 को बेहतर बनाने के लिए काजल राघवानी ने दी सलाह, पोस्ट कर दिया ज्ञान

Kajal Raghwani new year post: फैंस भी एक्ट्रेस के पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस प्रेरणा के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद दी…मुझे वास्तव में इसकी आवश्यकता है …नया साल मुबारक हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- नया साल मुबारक हो मेरी जान मेरा पहला प्यार

नई दिल्ली। आज से नया साल शुरू हो चुका है और हर कोई नए साल की शुरुआत अच्छे से करना चाहता है। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने भी अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है और नए साल को बेहतर बनाने की सलाह भी दी है। उन्होंने  कई सारी मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किए हैं और जो आपको आने वाली जिंदगी में काम आ सकते हैं। काजल के पोस्ट में फैंस को रियलिटी दिख रही है और वो तारीफ भी कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


काजल ने पोस्ट किए कोट्स

काजल ने एक बहुत सारे पोस्ट नए साल को लेकर पोस्ट किए हैं। उन्होंने भगवान को कई चीजों के लिए धन्यवाद बोला है। पहले  पोस्ट में लिखा है- उन लोगों को चुनो..जो तुम्हें चुनते हैं..। दूसरे पोस्ट में लिखा है- भगवान से कुछ भी कहने से पहले उन्हें उन चीजों के लिए शुक्रिया कहो..जो कुछ उन्होंने तुम्हारे लिए किया है। तीसरे पोस्ट में लिखा है- अपने आप पर ध्यान दो…लोग तो  आते जाते रहेंगे। ऐसे ही तमाम बातों के साथ एक्ट्रेस ने काफी सारे पोस्ट शेयर किए हैं,जिनसे कुछ न कुछ सीखने को ही मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


यूजर्स दी बधाई

फैंस भी एक्ट्रेस के पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस प्रेरणा के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद दी…मुझे वास्तव में इसकी आवश्यकता है …नया साल मुबारक हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- नया साल मुबारक हो मेरी जान मेरा पहला प्यार। एक अन्य ने लिखा- आपक साल बहुत अच्छा जाए। काम की बात करें तो भौजी के अलावा काजल की फिल्म मुनिया भी आने वाली हैं,जिसमें काजल ने गरीब लड़की का रोल प्ले किया है। भौजी का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज होने वाला है।