newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काम से ब्रेक लेकर काजल राघवानी ने निकाले सुकून के पल, गाय के बच्चे के साथ बिताए खास पल

Bhojpuri Actress Kajal Raghwani: काजल ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर लिखा- सुकून। फैंस भी काजल की फोटोज देखकर उनकी तारीफ करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-आज पहली बार किसी Actress को देखकर अच्छा लग रहा है।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री काजल राघवानी का नाम सिनेमा जगत में बहुत बड़ा है। एक्ट्रेस एक्टिंग से लेकर गानों तक में अपना परचम लहरा रही हैं। काजल की झोली में फिलहाल बहुत सारी फिल्में हैं और उनका शेड्यूल काफी टाइट है लेकिन फिर भी वो अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर क्लाविटी टाइम बिता ही लेती हैं। हाल ही में काजल ने बेहद प्यारी फोटोज को सेट से शेयर किया है जिसमें उनका गरु प्रेम साफ दिख रहा है। तो चलिए जानते हैं कि फोटोज में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


काजल के सुकून के पल

काजल ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है। एक्ट्रेस ने एक साथ बहुत सारी फोटोज डाली हैं,जिसमें वो गाय के बछड़े के साथ दिख रही हैं। फोटो में काजल गाय के बछड़े पर प्यार लुटा रही हैं। कभी वो उसे सहला रही हैं तो कभी उसे किस कर रही हैं। ये पहली बार नहीं है..काजल पशु प्रेमी हैं और वो अक्सर मुर्गे, गाय, बैल जैसे पशुओं के साथ फोटोज डालती हैं और अपने स्तर से उनकी मदद भी करती हैं। फैंस काजल का ये अवतार देखकर सभी उनकी खूब तारीफ करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


फैंस को आया फोटोज पर प्यार

काजल ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर लिखा- सुकून। फैंस भी काजल की फोटोज देखकर उनकी तारीफ करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-आज पहली बार किसी Actress को देखकर अच्छा लग रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी मासूम लगती हैं आप…ऐसे ही आपके चेहरे पर सुकून हमेशा बना रहे। एक अन्य ने लिखा-सनातम धर्म हम सबके रग रग में है। काम की बात करें तो कल ही काजल की फिल्म नौकर बीवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।इसके साथ ही एक्ट्रेस की फिल्म मुनिया भी रिलीज के लिए तैयार है।