newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kajol: “हमारे नेता पढ़े-लिखे नहीं..” नेताओं पर बयान देकर फंसी काजोल, अब सफाई देकर निपटा रहीं मामला

Kajol: काजोल ने ट्विटर के जरिए अपने बयान को लेकर सफाई दी है। उन्होंने लिखा है- मैं केवल शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं

नई दिल्ली। काजोल लस्ट स्टोरीज-2 करने के बाद से ही बोल्ड और बेबाक स्टेटमेंट दे रही हैं। एक्ट्रेस ने बीते दिनों पहले खुलकर से’क्स और महिलाओं के प्लेजर को लेकर खुलकर बात की थी लेकिन अब काजोल अपने ही दिए बयान में फंस गई हैं। नौबत ये आ गई है कि एक्ट्रेस को अपने बयान को लेकर सफाई भी जारी करनी पड़ गई है। बता दें कि काजोल ने देश के नेताओं की शिक्षा को लेकर बयान दिया था। तो चलिए बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

क्या था एक्ट्रेस का बयान

एक बयान में काजोल ने कहा था कि भारत में लोग परंपरा में बहुत मानते हैं और यही कारण है कि यहां विकास धीमा है। यहां मौलिक शिक्षा का ही अभाव है। हमारे देश में ऐसे नेता हैं, तो पढ़े-लिखे नहीं है। मैं माफी चाहती हूं लेकिन देश का शासन वो नेता चला रहे हैं, जो पढ़े-लिखे नहीं है और उनके पास खुद का नजरिया नहीं है। इसके पीछे अशिक्षित होना मुख्य वजह है। अब काजोल के बयान के बाद लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया और उल्टा उनकी की डिग्री पर सवाल खड़े कर दिए। यूजर्स तो एक्ट्रेस को 10वीं फेल भी कहने लगे।  हालांकि अब काजोल ने अपने ही बयान को लेकर सफाई दी है।

काजोल को किया ट्रोल

काजोल ने ट्विटर के जरिए अपने बयान को लेकर सफाई दी है। उन्होंने लिखा है- मैं केवल शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।हालांकि एक्ट्रेस की सफाई की यूजर्स को रास नहीं रही है और लोग उन्हें फिर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शायद आज के बाद से अजय देवगन जी गुटके का ऐड करना बंद कर देंगे एवं आपकी बिटिया रानी रात को नशे में धुत होकर वायरल नहीं होगी। और आप भी समझदारी के साथ में बात करेगी ऐसा मेरा मानना है। यूजर्स काजोल के ट्वीट में भी अजय देवगन के पान मसाले के एड को लेकर आ गए। एक यूजर ने लिखा- अजय देवगन पढा हैं और पान मसाला का ad देता हैं जबकि खुद नहीं खाता!