newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: फैन के साथ सनी देओल के बिहेवियर को कंगना ने किया डिफेंड, कहा- ‘सेल्फी कल्चर है भयानक’

Kangana Ranaut: फैन एयरपोर्ट पर एक्टर के साथ फोटो लेने की कोशिश कर रहा था। इस वीडियो में सनी अपने फैन पर चिल्ला रहे थे कि- ‘लाई ना फोटो।’ इस वीडियो पर अब कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है और सनी देओल को डिफेंड करते हुए ‘सेल्फी कल्चर’ की आलोचना की है।

नई दिल्ली। कंगना रनौत हर मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस ने ट्विटर के एक पैरोडी अकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसने सनी देओल का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सनी अपने एक फैन पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे थे। दरअसल, वो फैन एयरपोर्ट पर एक्टर के साथ फोटो लेने की कोशिश कर रहा था। इस वीडियो में सनी अपने फैन पर चिल्ला रहे थे कि- ‘लाई ना फोटो।’ इस वीडियो पर अब कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है और सनी देओल को डिफेंड करते हुए ‘सेल्फी कल्चर’ की आलोचना की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

पैरोडी अकाउंट गब्बर ने ट्विटर पर सनी देओल का वीडियो शेयर किया था और लिखा था, ‘पहली पीढ़ी के सितारों को ऐसा व्यवहार करते कभी नहीं देखा। यह हमेशा स्टार-किड्स होते हैं जो फेम और स्टारडम के साथ के साथ बड़े हुए होते हैं और इस प्यार को हल्के में लेते हैं। शाहरुख खान हों या अमिताभ बच्चन उन्हें देखो वो हमेशा फैंस के आभारी रहते हैं।’

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, कंगना रनौत ने कहा, ‘अलगाव में ऐसी कोई भी घटना कभी भी किसी के इरादों या व्यवहार का संकेत नहीं हो सकती है, और सेल्फी कल्चर भयानक है, लोग हमारे बहुत करीब आते हैं, हम सभी प्रकार के वायरल और वायरस का शिकार हो जाते हैं। प्यार की कई भाषाएं होती हैं, सेल्फी और गले मिलना ही एकमात्र भाषा नहीं है।’

कई अन्य यूजर भी कंगना की बात से सहमत हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आप सही हैं यह कठिन और कष्टप्रद होगा कि लोग हर समय व्यक्तिगत स्थान का अतिक्रमण करें। आउटिंग पर हर समय सैकड़ों लोगों की नजरों में बने रहना आसान नहीं हो सकता। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और हमेशा खुश मूड में रहना संभव नहीं है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

दूसरे यूजर ने कहा, ‘मैं आपसे सहमत हूं। सेलेब्रिटीज़ को तो छोड़ ही दीजिए, बच्चे भी हर समय तस्वीरें खिंचवाने के लिए तैयार नहीं होते। इसलिए व्यक्ति को हमेशा स्थिति, मनोदशा का आकलन करना चाहिए और तभी क्लिक करना चाहिए जब दूसरा व्यक्ति सहज हो। इस मामले में शायद सनी अपनी फ्लाइट के लिए जल्दी में थे, इसलिए मैं उन्हें जज नहीं करूंगा।’

आपको बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 की तारीफों के पुल बांधे थे। ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ महज 8 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है।