newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना को एक और झटका देनेवाली है BMC, ऑफिस के बाद अब घर को लेकर भेजा नोटिस

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के दरमियान जारी विवाद के बीच अब बीएमसी ने कंगना को एक और बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के दरमियान जारी विवाद के बीच अब बीएमसी ने कंगना को एक और बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक बीएमसी ने अभिनेत्री के खार वाले घर में कथित अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है। इससे पहले कंगना रनौत के पाली हिल वाले दफ्तर में किए गए कथित अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया था।

बीएमसी का कहना है कि कंगना के दफ्तर के मुकाबले उनके घर में बीएमसी के नियमों का और भी ज्यादा उल्लंघन किया गया है। आपको बता दें कि कंगना के घर में हुए कथित अवैध निर्माण का मामला फिलहाल कोर्ट में है। इस केस में 25 सितंबर को सुनवाई होनी है।

kangana ranaut fi

जानिए क्या है पूरा मामला

आरोप है कि साल 2018 में अभिनेत्री ने अपने घर में कई बदलाव किए थे जो नियमों के तहत नहीं हैं। इस संबंध में उस वक्त बीएमसी ने एमआरटीपी एक्ट के अंतर्गत नोटिस जारी किया था। उस वक्त कंगना रनौत ने सिटी सिविल कोर्ट में स्टे ऑर्डर लेकर बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगवाई थी। लेकिन उस वक्त कंगना ने कोई भी रेनोवेशन इजाजत का पत्र कोर्ट में पेश नहीं किया था, इसलिए बीएमसी ने कार्रवाई का स्टे ऑर्डर स्थगित करने की मांग को लेकर कोर्ट में नया सबमिशन किया।