newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: राजामौली के सपोर्ट में उतरीं कंगना, बोलीं- “राइटविंग वालों का कोई सपोर्ट नहीं मिला”

Kangana Ranaut: राजामौली की फिल्म आरआरआर हो या फिर बाहुबली इन सभी फिल्मों से राजामौली की छवि एक हिंदूवादी फिल्मकार की बन गई लेकिन उनके इस इंटरव्यू में छोटी सी बातचीत ने उनकी सारी बनी-बनाई छवि को धूमिल कर दिया। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। राजामौली के कमेंट के बाद अब कंगना रनौत उनके बचाव में उतर आईं हैं। हाल ही में राजामौली ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो नास्तिक हैं। राजामौली के बयान के बाद हर तरफ बवाल सा मच गया। और राजामौली को ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा। राजामौली ने हाल ही में द न्यूयॉर्कर को एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने अपनी फिल्म आरआरआर के बारे में बात रखी और उसी इवेंट में राजामौली ने कुछ ऐसा कह दिया कि जिसके कारण उन्हें सराहा जाता था अब भारत के लोग उन्हें उसी कारण से ट्रोल करने लगे। राजामौली की फिल्म आरआरआर हो या फिर बाहुबली इन सभी फिल्मों से राजामौली की छवि एक हिंदूवादी फिल्मकार की बन गई लेकिन उनके इस इंटरव्यू में छोटी सी बातचीत ने उनकी सारी बनी-बनाई छवि को धूमिल कर दिया। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

राजामौली ने हाल ही में ये बयान दिया कि वो अब नास्तिक हैं। और उन्हें लगता है कि सभी धर्म शोषण के लिए होता है। उन्होंने साथ ही साथ ये भी कहा कि वो अब धार्मिक ग्रंथों से दूर रहते हैं। हालांकि उन पर रामायण और महाभारत का काफी प्रभाव है क्योंकि उसमें कुछ बेहतरीन कहानियां देखने को मिलती हैं। राजामौली के इस कमेंट के बाद ट्विटर पर लोग उन पर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। राजामौली ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। राजामौली की बनी हिन्दू छवि एक पल में खत्म सी हो गई।


इसके बाद जब राजामौली ट्रोल होने लगे तो अब उनके बचाव में कंगना रनौत उतर आईं हैं। कंगना ने राजामौली का सपोर्ट करते हुए लिखा, “ज्यादा ओवर रियेक्ट करने की जरूरत नहीं है। हर समय भगवा झंडा फहराने की भी जरूरत नहीं है। हमारे शब्दों से ज्यादा हमारा काम बोलता है। एक गर्व करने वाले हिन्दू के बाद भी हमें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हमें नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है। जबकि हमने सभी के लिए फिल्म बनाई होती है।

आगे कंगना ने कहा, “हमें तथाकथित राइट ग्रुप से कई सहयोग नहीं मिलता है। तो कृपया बैठ जाएं और राजामौली सर के बारे में कुछ भी न बोलें। राजामौली के बारे में मैं कुछ भी नहीं सुन सकती। वो एक जीनियस देशभक्त, और उच्च कोटि के योगी हैं। वो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और भारत के लिए ऐसा फिल्मकार होना गर्व की बात है।