newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“….. तो मैं खुद लौटा दूंगी पद्मश्री,” आजादी वाले बयान पर बवाल मचाने वालों को कंगना का जवाब

Kangana ranaut : अभिनेत्री ने फेसबुक स्टोरी पर लिखकर माफी की मांग करने वाले लोगों से तीन सवाल पूछा और इसके साथ ही इतिहास के पन्नों में जाकर कई ऐसे घटनाक्रम को याद कर खुद को सही साबित करने की कोशिश करके उल्टा माफी की मांग करने वाले लोगों को सवालिया कठघरे में खड़ा करने का प्रयास भी किया।

नई दिल्ली। चौतरफा हो रहे विरोध के बीच अभी हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली भारतीय सिनेमा जगत की अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने बयान को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने बयान को वाजिब ठहराते हुए कहा कि मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं, लेकिन उससे पहले उन सभी लोगों को मेरे कुछ सवालों का जवाब देना होगा, जो अभी मैं उनसे पूछने जा रही हूं। अभिनेत्री ने कहा कि अगर मुझे मेरे सवालों का जवाब मिल जाता है, तो मुझे माफी मांगने से कोई गुरेज नहीं है। हम आपको अभिनेत्री के इन सुलगते सवालों के बारे में बताएंगे लेकिन उससे पहले आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर अभिनेत्री ने ऐसा कौन-सा बयान दे दिया था, जिसे से लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। आप अभिनेत्री के बयान की गंभीरता का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि आम आदमी पार्टी ने अभिनेत्री के खिलाफ केस तक दर्ज करवाने की मांग की है। वहीं, वरुण गांधी समेत कई नेता अब अभिनेत्री के बयान की खुलेआम भत्सर्ना कर उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।

अभिनेत्री ने क्या कहा था?

कंगना रनौत ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के अवसर पर एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि असल मायने में भारत को आजादी साल 2014 में  मिली थी, जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। वहीं, अभिनेत्री ने 1947 वाली आजादी को भीख बताया था। अभिनेत्री के इसी बयान को लेकर अभी सोशल मीडिया पर इनका विरोध किया जा रहा है। एक्ट्रेस से माफी की मांग की जा रही है। वहीं, कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति से आग्रह करते हुए कहा कि अभिनेत्री से पद्मश्री पुरस्कार वापस लिया जाए। वहीं, अब पूरे देश में चौतरफा विरोध के बीच अभिनेत्री ने कुछ सुलगते सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब मिलने पर वे माफी मांगने को तैयार हो जाएंगे। आइए, विस्तार से जानते हैं, उन सवालों के बारे में।

kangna insta story

 अभिनेत्री द्वारा पूछे गए सवाल

अभिनेत्री ने फेसबुक स्टोरी पर लिखकर माफी की मांग करने वाले लोगों से तीन सवाल पूछा और इसके साथ ही इतिहास के पन्नों में जाकर कई ऐसे घटनाक्रम को याद कर खुद को सही साबित करने की कोशिश करके उल्टा माफी की मांग करने वाले लोगों को सवालिया कठघरे में खड़ा करने का प्रयास भी किया।अभिनेत्री ने अपने पहले सवाल में पूछा कि आखिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भगत सिंह को फांसी पर क्यों चढ़ने दिया? नेता जी को क्यों नहीं स्पोर्ट मिला? एक अंग्रेज ने क्यों भारत का विभाजन कर दिया।

kangna story

इसके साथ ही कंगना ने इस संदर्भ में अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 1857 में स्वतंत्रता के लिए पहली सामूहिक लड़ाई शुरू हुई। पूरी लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर जी जैसे महान लोगों ने बलिदान दिया। 1857 की लड़ाई मुझे पता है, लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, मुझे पता नहीं है। अगर कोई मुझे बता सकता है तो मैं अपना पद्मश्री वापस कर दूंगी और माफी भी मांगूंगी…कृपया इसमें मेरी मदद करें।  इसके साथ ही उन्होंने अपने अगले फेसबुक स्टोरी में लिखा है कि मैंने वीरागंना लक्ष्मीबाई की फिल्मों पर काम किया है और इससे साफ जाहिर होता है कि 1857 में जंग हुआ था। लेकिन, मुझे समझ में नहीं आता है कि साल 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था। और गांधी ने भगत सिंह को क्यों मरने दिया? नेताजी बोस को क्यों मारा गया और गांधी जी का सपोर्ट उन्हें कभी क्यों नहीं मिला? एक गोरे (ब्रिटिश) ने पार्टीशन की लाइन क्यों खींची? स्वतंत्रता का जश्न मनाने के बजाय भारतीयों ने एक-दूसरे को क्यों मारा? कुछ जवाब जो मैं मांग रही हूं कृपया जवाब खोजने में मेरी मदद करें।

अपने बयान पर कही ये बात

वहीं, अपने बयान को लेकर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, 2014 में मिली आजादी के संदर्भ से मेरा निहितार्थ यह था कि  बेशक हमारे पास भौतिक आजादी हो सकती है, लेकिन हमारे चेतना और विवेक को आजादी साल 2014 में  ही मिली थी। बेशक, एक्ट्रेस ने चौतरफा हो रहे विरोध के बीच अपने दिए बयान पर चुप्पी तोड़ ली हो, लेकिन अब देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा विवाद क्या रूख अख्तियार करता है।