newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut : मुंबई पुलिस के एक्शन के बाद कंगना का आया रिएक्शन, जेल जाने को लेकर कही ये बात

Kangana Ranaut : हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ मुंबई के अंधेरी कोर्ट में क्रिमिनल शिकायत दर्ज करवाई गई है। कंगना पर मुंबई शहर और मुंबई पुलिस (Mumbai) को लेकर नफरत फैलाने के आरोप में ये शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से वो लगातार बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) पर हमलावर हैं। जिसके बाद से ही वो मुश्किलों में घिरी हैं। पहले कंगना का बांद्रा स्थित ऑफिस तोड़ा गया फिर उनके घर को तोड़ने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उन पर देशद्रोह के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने केस दर्ज कर समन भेजा है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई के अंधेरी कोर्ट में क्रिमिनल शिकायत दर्ज करवाई गई है। कंगना पर मुंबई शहर और मुंबई पुलिस को लेकर नफरत फैलाने के आरोप में ये शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसकी सुनवाई 10 नवंबर को होनी है। इस पर अब एक्ट्रेस ने अपने खिलाफ हो रहीं इन शिकायतों पर चुप्पी तोड़ी हैं और जवाब दिया है।

kangana ranaut fi

हर बार की तरह इस बार भी कंगना ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इतना ही नहीं अपने ट्वीट में कंगना ने इनटॉलरेंस यानी असहिष्णुता का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने लिखा, ”कैंडल मार्च गैंग, अवॉर्ड वापसी गैंग देखो, यही होता है तानाशाही विरोधी क्रांतिकारियों के साथ। आप सब की तरह नहीं, तुमको कोई पूछता भी नहीं। मुझे देखो, मेरे जीवन का एक मतलब है महाराष्ट्र में असली तानाशाही सरकार से लड़ना।”

kangana tweet

इसके बाद अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ”मैं सावरकर, नेता बोस और झांसी की रानी की पूजा करती हूं। आज सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रही है। ये सब मुझे अपनी च्वॉइस को लेकर और कॉन्फीडेंट बना रहा है। जल्द ही जेल में होने का इंतजार कर रही हूं। ये मेरे जीवन का एक अर्थ होगा। जय हिंद।”

kangana tweet2

इन ट्वीट्स के बाद भी कंगना यहां नहीं रुकी, उन्होंने अपने अगले ट्वीट में अहिष्णुता का मुद्दा उठाया। उन्होंने लिखा, ”जैसे रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इनटॉलरेंस गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इनटॉलरेंस देश में?”

kangana tweet3

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस ट्वीट में कंगना ने फिल्म अभिनेता आमिर खान को भी टैग किया है। दरअसल, आमिर ने कुछ साल पहले अहिष्णुता को लेकर एक बयान दिया था। एक्टर ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण को लगता है कि देश में अहिष्णुता बढ़ गई है। आमिर के इस बयान पर काफी बवाल भी हुआ था।