newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nykaa IPO : Nykaa के सफल IPO से कैटरीना और आलिया को हुआ फायदा, जानें कितने करोड़ की हुई कमाई…

Nykaa IPO : Nykaa के सफल IPO से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भी फायदा हुआ है। दोनों ने कंपनी में इंवेस्ट किया था, जिसके बाद आईपीओ की भारी सफतला के बाद उनका इंवेस्टमेंट कई गुना बढ़ गया है।

नई दिल्ली। ब्यूटी स्टार्ट अप नायका (Nykaa) इस दिनों चर्चा में बनी हुई है। Nykaa IPO कंपनी और इसके निवेशकों के लिए गेम चेंजर साबित हुई। बुधवार को फैशन रिटेलर कंपनी नायका की शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ इसकी संस्थापक फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। अब इसकी संस्थापक फाल्गुनी नायर सेल्फ मेड फीमेल इंडियन बिलियनएयर (अरबपति) बन गई है। इतना ही नहीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भी इस कंपनी से काफी फायदा हुआ है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने पिछले साल नायका में निवेस किया था। उन्होंने नायका के साथ मिलकर अपना ब्यूटी ब्रांड ‘के ब्यूटी’ लॉन्च किया था। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने लगभग 64 आइटम लॉन्च किए थे। जब नायका पर उनके ब्यूटी प्रॉडक्ट्स हिट हो गए तो उन्होंने इसमें निवेश करने का फैसला किया। उन्होंने साल 2018 में 2.02 करोड़ रुपये का निवेश किया था। जिसके बाद अब आईपीओ के बुधवार क्लोजिंग के साथ उनका इंवेस्टमेंट बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया है।

alia and katrina

इसके अलावा आलिया भट्ट की बात करें तो उन्होंने साल 2020 की जुलाई में नायका में 4.95 लाख रुपये का निवेश किया था। अब आईपीओ की भारी सफतला के बाद उनका इंवेस्टमेंट 54 करोड़ रुपये हो गया है।

नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर की बात करें तो अब उनकी संपत्ति लगभग 56,600 करोड़ (7.7 बिलियन डॉलर) रुपये है। इसी के साथ अब वो दुनिया के सबसे अमिर लोगों की लिस्ट में शामिल हो हई हैं।