newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Movies and Series On Ott: जानिए Maayon, Lightyear, Happy birthday जैसी और भी फिल्म और सीरीज ओटीटी पर कब और कहां आएंगी

Movies On and Series Ott: जानिए Maayon, Lightyear, Happy birthday जैसी और भी फिल्म और सीरीज ओटीटी पर कब और कहां आएंगी यहां हम उन फिल्मों और सीरीज की ओटीटी रिलीज़ डेट बताने जा रहे हैं। जिसे दर्शक बहुत प्यार दे रहे हैं और ओटीटी पर रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। सिनेमाघरों में लगातार फिल्म रिलीज़ हो रही हैं और उनमें से कुछ ही फिल्म हैं जिन्हें दर्शक पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ दिन से लगातर ऐसी फिल्म रिलीज़ हुईं हैं जिन्हें दर्शकों ने देखना पसंद नहीं किया है। इसके अलावा ओटीटी पर दर्शक अपने हिसाब से फिल्म देखना पसंद करते हैं। आपको बता दें लगातार कई विषयों पर बनी फिल्म, ओटीटी (OTT) पर रिलीज़ होती रहती है। यहां हम उन फिल्मों और सीरीज की ओटीटी रिलीज़ डेट बताने जा रहे हैं। जिसे दर्शक बहुत प्यार दे रहे हैं और ओटीटी पर रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं।

मायों (Maayon)

मायों तमिल भाषा में बनी भारतीय फिल्म है। जिसे माइथोलोजिक्ल थ्रिलर (Mythological Thriller) के रूप में बनाने की कोशिश की गयी है। इसे 24 जून को थिएटर में रिलीज़ किया गया था। अब दर्शक इस फिल्म के ओटीटी (OTT) पर आने का इंतजार कर रहे हैं। मूर्ति तस्करों का एक गिरोह एक प्राचीन हिंदू मंदिर में छिपे हुए खजाने को चुराने की योजना बना रहा है, जिसमें रहस्यमय रहस्य हैं। इस फिल्म को पोसिटिव रिव्यू मिले थे और दर्शकों ने भी इसे पसंद किया था। यह आपको नवंबर में अमेज़ॉन प्राइम पर देखने को मिलेगी। हालंकि इसकी अबतक ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

लाइटईयर ( Lightyear)

यह एक एनिमेटेड सीरीज (Animated Series) है। जिसमें साइंस फिक्शन (Science Fiction) भी है और एक्शन एडवेंचर (Action Adventure) भी है। इस सीरीज के ज्यादातर रिव्यू सकरात्मक (Positive Review) हैं। कुछ दृश्यों की वजह से इस सीरीज को कुछ देशों में बैन भी किया गया है। इसे आप भारत में 3 अगस्त से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देख सकते हैं।

देवाजू (Devaju)

तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को 22 जुलाई को रिलीज़ किया गया था। यह एक थ्रिलर शैली (Thriller) में बनी फिल्म है। यह एक ऐसे अफसर की कहानी है जो किसी मामले को सुलझाना चाहता है और उससे जुड़े रहस्यों को जानना चाहता है। इसकी रिलीज़ डेट की अब तक घोषणा नहीं हुई है।

हैप्पी बर्थडे (Happy birthday)

इस फिल्म को तेलुगु भाषा (Telugu Language)  में बनाया गया है जिसे 8 जुलाई को रिलीज़ किया गया था। यह एक कॉमेडी – क्राइम ड्रामा फिल्म (Comedy- Crime Drama Film) है। इस फिल्म में फैंटसी ड्रामा (Fantasy Drama) पर भी फोकस किया गया है। इस फिल्म में गनकल्चर (Gun-Culture) को दिखाने की कोशिश की गयी है। इसे आप 8 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

पेपर राकेट ( Paper Rocket )

यह भी तमिल भाषा में बनी सीरीज है। जिसे 29 जुलाई को ज़ी 5 पर रिलीज़ किया है। जहां आप इसे देख सकते हैं। यह छह ऐसे लोगों की कहानी है जो एक रोड ट्रिप के दौरान अपनी दबी हुई इच्छाओं की पूर्ती करना चाहते हैं। अब वो ऐसा कर पाएंगे या नहीं। इस सीरीज में यही दिखाया गया है।