newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Divya Kumar: जानिए कौन है दिव्या कुमार? जिनका राम भजन खुद PM मोदी ने किया है शेयर

Who Is Divya Kumar In Hindi: 22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर अब प्रभु राम को समर्पित कई नए गाने और भजन भी आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक राम भजन ”हर घर मंदिर हर घर उत्सव” शेयर किया है।

नई दिल्ली। इन दिनों देश में हर तरफ भगवान राम के नाम की गूंज है और हो भी क्यों न आखिर सालों के इंतजार के बाद वो दिन आया है जब रामलला अपने घर आ रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं इस महीने 22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर अब प्रभु राम को समर्पित कई नए गाने और भजन भी आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक राम भजन ”हर घर मंदिर हर घर उत्सव” शेयर किया है। जिसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक दिव्या कुमार ने गाया है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस भजन को गाने वाले सिंगर दिव्या कुमार के बारे में।

कौन हैं दिव्या कुमार ?

दिव्या कुमार एक सेलिब्रेटेड म्यूजिक परिवार से आते हैं। उनके दादा , पंडित शिवराम, भारत में कई क्षेत्रीय फिल्मों और वी. शांताराम की फिल्मों के संगीतकार थे । उनके पिता, भगवान शिवराम, एक संगीतकार हैं और उन्होंने आरडी बर्मन , जतिन-ललित और हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड किया है। दिव्या को अपना पहला बॉलीवुड ब्रेक गुजराज सिंह के साथ फिल्म तूतिया दिल में था। तब से, उन्होंने फिल्म काई पो चे के लिए “शुभारंभ” , फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए “चंचल मन अति रैंडम” जैसे कई लोकप्रिय गाने गाए हैं। दिव्या कुमार एमटीवी इंडिया के प्रतिष्ठित ‘एमटीवी अनप्लग्ड’ का हिस्सा थे , जिसने एक पूरा एपिसोड उनके हिट गानों को समर्पित किया था। 2017 में उन्होंने तीन अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजस्थानी फिल्म तावड़ो द सनलाइट के लिए एक शीर्षक गीत गाया था।

बता दें कि दिव्या कुमार का ये भजन ”हर घर मंदिर हर घर उत्सव” प्रभु श्री राम को समर्पित है। इस गाने को तिलक नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस भजन के लिरिक्स रमन द्विवेदी ने लिखे हैं जबकि गाने का संगीत सिद्धार्थ अमित भवसार ने दिया है। इस भजन को अब तक एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।