newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: जानिए कौन है बिग बॉस के फाइनलिस्ट शिव ठाकरे और एमसी स्टैन

Bigg Boss 16: सारे कंटेस्टेंट ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की अब जीतेगा तो कोई एक ही लेकिन चलिए हम जान लेते है कि कौन है शो में पक्के दोस्त के रूप में दिखने वाले एमसी स्टैन और शिव ठाकरे

नई दिल्ली। बिग बॉस का फिनाले कल यानी 12 फरवरी को होना है। इसमें अब 5 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट है। अब इन पांचों कंटेस्टेंट की किस्मत का ताला कल यानी 12 फरवरी को खुलेगा। ऐसे में फैंस भी अपने फेवरेट को भर-भर के वोट कर रहे है। आइए जानते है, कौन है बिग बॉस के ये पांच दावेदार और कैसा रहा इनका अब तक का सफर, इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिल में अपनी जगह पक्की की है। सारे कंटेस्टेंट ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की अब जीतेगा तो कोई एक ही लेकिन चलिए हम जान लेते है कि कौन है शो में पक्के दोस्त के रूप में दिखने वाले एमसी स्टैन और शिव ठाकरे-

कौन है एमसी स्टैन

”पी टाउन बेबी”….एमसी स्टेन जो कि एक मशहूर रैपर हैं। एमसी पुणे में एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है इनका असली नाम अलताफ शेख है। इतने गरीब परिवाक से ताल्लुक रखने के बाद अपने हुनर से करोड़ों दिलों के फेवरेट एमसी स्टैन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है।  शुरूआती दौर में एमसी स्टेन को काफी ताने सुनने पड़े क्योंकि वह पढ़ाई से ज्यादा गाने पर ध्यान देते थे। एमसी स्टेन ने बिग बॉस के घर में काफी रियल पर्सनालिटी लग रहे है। अल्ताफ की एंट्री के दौरान सलमान ने उनकी काफी तारीफ की उनके स्ट्रगल के दिनों से लकर उनके सक्सेस तक की पूरी स्टोरी सुनकर भाईजान भी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए।

शिव ठाकरे

बिग बॉस मराठी 2 के विनर रह चुके शिव मनोहर राव उत्तमराव जिंगुजी गनुजी ठाकरे को शिव ठाकरे के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म 9 सितंबर 1989 को अमरावती में हुआ था। इन्होंने संत कावाराम विद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है। बिग बॉस मराठी के अलावा शिव ‘MTV Roadies Rising Star 2017’ में भी नजर आए है। शिव ठाकरे काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है इन्होंने बचपन में दूध और न्यूजपेपर भी बेचा है। अपने साफ दिल से शिव अक्सर सबका दिल जीत लेते है। शिव अपने गेम को काफी निष्ठावान होकर खेल रहे है और ऑडियन्स को उनका प्यार भी काफी मिल रहा है।