newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shafaq Naaz: महाभारत की कुंती को बढ़ते वजन की वजह से झेलना पड़ा था रिजेक्शन, बॉडी शेप को लेकर कही गई थी घटिया बातें

Shafaq Naaz: ये खुलासा टीवी एक्ट्रेस शफक नाज ने किया है जिन्हें आपने स्टार प्लस की महाभारत में कुंती का रोल प्ले करते देखा होगा। एक्ट्रेस ने कॉमेडी सीरियल चिड़ियाघर में मयूरी का रोल भी प्ले किया था। इसके अलावा हाल ही में उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ श्रुति का रोल प्ले करते हुए देखा था।

नई दिल्ली। बॉडी शेमिंग को लेकर बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर लगातार एक्ट्रेसेस बात करती रहती हैं। चाहे भारती सिंह और या विद्या बालन सभी ने हमेशा खुलकर मोटापे को लेकर बात की है।खुलकर इस टॉपिक पर बात करने के बाद भी कई अदाकारों को रिजेक्शन और तानों का सामना करना पड़ा है। पहली बार टीवी की एक एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने खुलासा किया है कि मोटी होने की वजह से उन्हें रोल नहीं मिलते थे। भले ही वो कितनी ही अच्छी अदाकारा क्यों न हो।

महाभारत में कर चुकी हैं कुंती का रोल

ये खुलासा टीवी एक्ट्रेस शफक नाज ने किया है जिन्हें आपने स्टार प्लस की महाभारत में कुंती का रोल प्ले करते देखा होगा। एक्ट्रेस ने कॉमेडी सीरियल चिड़ियाघर में मयूरी का रोल भी प्ले किया था। इसके अलावा हाल ही में उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ श्रुति का रोल प्ले करते हुए देखा था। अब एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कुछ खतरनाक खुलासों को सबके सामने रखा है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग को लेकर बाद करते हुए कहा कि मोटापे की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। उन्होंने बताया कि मैं एक रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए गई थी। जहां मुझे साफ तौर पर ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि मेरा वजन बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)


 तबीयत खराब होने की वजह से  बढ़ा था वजन

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी तबीयत कुछ समय पहले बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। जिसके बाद से उनके वजन में काफी इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे उन लड़कियों के लिए सोचकर बुरा लगाता है कि जिन्हें टैलेंट के बलबूते पर नहीं बल्कि बढ़ते वजन के बलबूते पर जज किया जाता है। हमारे यहां खूबसूरती का पैमाना सिर्फ पतली और स्लिम लड़कियां हैं। अब इस मापदंड को बदलने की जरूरत है।