newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maarrich Trailer: मारीच ट्रेलर हुआ रिलीज़, शोर-शराबा के बीच हल्की पटकथा और कमजोर एक्टिंग का है प्रदर्शन

Maarrich Trailer: अभी कुछ दिन पहले मारीच फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ किया गया और अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है।

नई दिल्ली। काफी समय बाद तुषार कपूर और अनीता हस्सनंदिनी एक साथ फिल्म में दिखने वाले हैं। 2003 में आई हॉरर फिल्म “कुछ तो है” दोनों एक साथ दिखे थे और इस फिल्म ने बेशक दर्शकों का मनोरंजन खूब किया था। एक बार फिर से दोनों ही कलाकार कई अन्य कलाकारों के साथ वापसी कर रहे हैं और फिल्म में दिखने वाले हैं। कुछ दिन पहले एक वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि एक ब्लैक कैप पहने व्यक्ति मुंबई में मर्डर कर रहा है। जिसके बाद इस वायरल वीडियो को फेक बताया गया और पता चला कि ये तुषार कपूर की आने वाली फिल्म मारीच का प्रमोशनल कैम्पेन है। इसके बाद अभी कुछ दिन पहले मारीच फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ किया गया और अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है।

क्या है ट्रेलर में

इस कहानी में आपको देखने के मिलेगा कि मुंबई शहर में बेहद ही क्रूर तरीके से दो हत्याएं हुई हैं। इन हत्याओं के पीछे 6 संदिग्ध लोग हैं इसके अलावा एक पुलिसवाला है जो मामले की छानबीन कर रहा है। ट्रेलर में हमें तुषार कपूर एक ऐसे पुलिसवाले की भूमिका में दिख रहे हैं जो बड़े ही जज्बे और बिना डरे क्राइम की पड़ताल करने में लगा हुआ है। इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह और अनीता हस्सनंदिनी भी ट्रेलर में दिख रहे हैं। इसके अलावा जो ब्लैक टोपी पहने आदमी घूम रहा है उस किरदार में हमें राहुल देव दिखने को मिलते हैं। ट्रेलर में हमें बहुत ही क्रूर तरीके से हुआ मर्डर दिखता है। हमें पता चलता है कि दो लड़की को बेहरमी से मारा गया है। तुषार कपूर जो राजीव का किरदार निभा रहे हैं वो इसके पीछे के सच को सामने लाना चाहते हैं।

कैसा है ट्रेलर

अब फिल्म का नाम मारीच क्यों रखा है इससे ट्रेलर के माध्यम से तो कुछ पता नहीं चलता है। क्योंकि मारीच और ट्रेलर में ऐसी कोई समानता देखने को नहीं मिलती है। इसके अलावा कहानी भी कोई अलग नहीं दिख रही है वही सामान्य जो हॉरर, क्राइम थ्रिलर कहानी होती है वैसी ही कहानी दिख रही है। लेकिन कहीं भी गहराई में जाकर वो हॉरर और थ्रिलर देखने को नहीं मिलता है। अगर एक्टिंग की बात करें तो तुषार कपूर ने भले ही इतने दिन बाद वापसी की है लेकिन फिर भी वो दमदार काम करते नहीं दिख रहे हैं। खैर फिल्म को 9 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाएगा। देखते हैं और उम्मीद करते हैं फिल्म में कुछ नया, अलग और अच्छी एक्टिंग हो जो निराश न करे।