newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“जलै-2” का जादू, सपना चौधरी पहुंची Number-1 पर

Sapna Choudhary Song JALE 2 Makes History: सपना ने भी गाने के बिलबोर्ड चार्ट(Top Billboard Charts) में आने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टा पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा-“जलै” एक ऐसा शब्द जिसमें आजकल हरियाणा की ज्यादातर युवा पीढ़ी भी नहीं समझ पाती।

नई दिल्ली। हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ने वो कर दिखाया है, जिसे करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं..। पहले से ही सपना(Dance Sapna Choudhary) का जलवा देश के कोने-कोने में देखने को मिलता है लेकिन अब तो डांसर ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। सपना का गाने जलै-2(JALE 2) ने बिलबोर्ड चार्ट( Top Billboard Charts)  में टॉप की पोजीशन हासिल कर ली है और उस बात की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है। हालांकि सपना का हर गाना फैंस को पसंद आता है लेकिन जले-2(JALE 2) ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तो चलिए उसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

जलै का जलवा

जलै टू (JALE 2)में सपना (Dance Sapna Choudhary) ने अपनी अदाएं दिखाई हैं, जबकि आवाज  शिव चौधरी ने दी है। लिरिक्स मुकेश जाजी का है और म्यूजिक अमन जाजी का है। इस गाने को साहिल संधू ने गाने को डायरेक्ट किया है। इस गाने ने यूट्यूब पर भी धमाका मचाया था और आने के कुछ समय बाद यूट्यूब के टॉप ट्रेंड में जगह बनाई थी। अभी तक सिर्फ बड़े सिंगर के गानों को ही बिलबोर्ड चार्ट(Top Billboard Charts) में जगह मिलती थी लेकिन एक क्षेत्रीय गाने को टॉप वन पर जगह मिलना बड़ी बात है। इसके पीछे की एक वजह भी है। यूट्यूब पर रिलीज इस गाने को इंस्टा से लेकर बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल किया गया  था। गाने पर धड़ल्ले से रील्स बनाई गई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी ने जाहिर की खुशी

सपना ने भी गाने के बिलबोर्ड चार्ट(Top Billboard Charts) में आने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टा पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा-“जलै” एक ऐसा शब्द जिसमें आजकल हरियाणा की ज्यादातर युवा पीढ़ी भी नहीं समझ पाती ..पर यह हमारी देहात की उन “चुण्डे आली बुढ़ियो” की ज़ुबान को ज़िंदा सा कर जाता है….गाना बनाना और सुनना तो दूर,हो सकता है कॉलेज वाली नयी पीढ़ी ऐसे देहाती शब्दों को बोलना भी पसंद ना करे बल्कि सुन कर भी हँसे…. पर हमारे लिए गर्व की बात है और उन के लिये ज़ोर का तमाचा जो हरियाणवी को ग्वारों की भाषा कहते थे….आज jale2 ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है जो किसी भी बड़े से बड़े कलाकार की चाहत होती है और लोग जिसके लिये तड़फ़्ते है एड़ी चोटी का ज़ोर लगाते है बस कुछ भी करके billboard मिलजाये वो काम एक आम सी दिखने वाली लड़की और उसके गाने ने कर दिया आपके सहयोग से”।