नई दिल्ली। 80 के दशक की सबसे खूबसूरत और फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने वाली मंदाकिनी के फैंस आज भी एक्ट्रेस के कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक गाना भी रिलीज हुआ था लेकिन इस बार मंदाकिनी किसी गाने या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि बॉलीवुड को लेकर दिए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ एक्ट्रेस का इस्तेमाल होता है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का कच्चा-चिट्ठा खोला हो। महिमा चौधरी भी अपने इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि पहले फिल्मों में वर्जिन एक्ट्रेसेस की डिमांड होती थी।
ग्लैमर के लिए होता था एक्ट्रेस का इस्तेमाल
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मंदाकिनी ने बॉलीवुड के काले कारनामों की पोल खोल दी। उन्होंने 80 के दशक की बात करते हुए बताया कि आज भले ही एक्ट्रेसेस को एक्टर्स के बराबर समझा जाता है लेकिन पहले बात कुछ और थी।जब मैंने फिल्में करना शुरू किया तो मुझे एक से डेढ़ साल रुपये मिलते थे। उस समय एक्टर के सामने हीरोइन्स को कम आंका जाता था। दोनों भले ही एक ही फिल्म में काम कर रहे हो लेकिन फीस ज्यादा एक्टर को मिलती थी। एक्ट्रेसेस का सिर्फ और सिर्फ फिल्म में इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने आगे बताया कि पहले फिल्मों में एक्टर्स का वर्चस्व था और हीरोइन को फिल्मों में सिर्फ ग्लैमर, गानों और रोमांटिक सीन्स के लिए रखा जाता था।
नहीं करनी चाहिए थी कुछ फिल्में
अपनी मूवी च्वाइस के बारे में बात करते हुए मंदाकिनी ने बताया कि जब मैंने फिल्में साइन करना शुरू किया तो बहुत सारी फिल्मों के लिए लोग आने लगे…ऐसे में कुछ फिल्में ऐसी थी जो नहीं करनी चाहिए थी लेकिन मैंने कर ली। बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस राम तेरी गंगा मैली के ब्रेस्ट फीडिंग सीन्स पर भी चुप्पी तोड़ चुकी हैं। उस सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि वो सीन्स उस लिए किया ही नहीं गया जो फिल्म में दिखाया गया। वो सीन्स बहुत प्योर था। उस वक्त जितनी मैंने क्लीवेज दिखाई..आज उससे ज्यादा तो लोग रोजाना के कपड़ों में दिखा देते हैं।