newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manoj Bajpayee: हिंदी सिनेमा को ‘अलविदा’ कहेंगे मनोज बाजपेयी! बताया अपना रिटायरमेंट प्लान

Manoj Bajpayee: गैंग्स ऑफ़ वासेपुर हो या गुलमोहर, सत्या हो या फिर शूल ये सारी मनोज अभिनित कुछ कल्ट फिल्मों के उदाहरण हैं। इन फिल्मों के द्वारा मनोज ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है।

नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं और इंडस्ट्री में पिछले तीन दशकों से अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं। मनोज बाजपेयी ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक चुनिंदा फ़िल्में दी हैं। फिर चाहे गैंग्स ऑफ़ वासेपुर हो या गुलमोहर, सत्या हो या फिर शूल ये सारी मनोज अभिनित कुछ कल्ट फिल्मों के उदाहरण हैं। इन फिल्मों के द्वारा मनोज ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। फिल्म की दुनिया ही नहीं वेब सीरीज की दुनिया में भी मनोज ने अपने काम का डंका बजाया है। वेब सीरीज द फैमिली मैन में उनके काम को जमकर सरहाना मिली। अब हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने रिटायरमेंट प्लान पर बात की है।

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि वो मुंबई स्थित अपनी हवेली में नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वो पहाड़ों में कहीं एक जगह पहले ही ले चुके हैं। मनोज वहां पर अपना एक छोटा सा घर बनाना चाहते है और अपना बुढ़ापा मुंबई में नहीं गुजारना चाहते हैं। मनोज ने बताया कि मुंबई उनकी बेटी नायला के लिए एक बड़ा शहर होगा पर उनके लिए नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

मनोज बाजपेयी इससे पहले भी अपने साक्षात्कारों में अपने रिटायरमेंट की तरफ इशारा कर चुके हैं। एक्टर ने एक बार कहा था कि जिस दिन उन्हें संतुष्टि महसूस होगी वो उस दिन अभिनय की दुनिया को अलविदा कह देंगे और बस सन्यास ले लेंगे। तब तक वो सिर्फ अपना काम करने के लिए उत्साहित रहेंगे। इसके साथ ही मनोज ने ये भी बताया था कि वो कभी भी राजनीती की दुनिया में कदम नहीं रखेंगे।