newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Siddhu Moosewala Murder: मूसेवाला को पहले से ही था अपनी हत्या का अंदेशा, वीडियो जारी कर कही थी ये बड़ी बात

Siddhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लगभग एक घंटे बाद कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार और उसके सहयोगी गैंग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने इस पुरे हत्या की जिम्मेदारी ली। गोल्डी बरार ने हत्या के एक घंटे बाद फेसबुक पोस्ट डाला जिसमे उसने बताया कि उसने और लॉरेंस ग्रुप ने मिलकर सिद्धू की हत्या करवाई है। सिद्धू की हत्या उनके दोस्त विक्की मुद्दुखेड़ा के मर्डर का बदला था।

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मनसा जिले में दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी। हत्या से एक दिन पहले पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाई थी। सिक्योरिटी हटाते ही घात लगाये बैठे दुश्मनों ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम दे दिया। मूसेवाला के दुनियाभर में करोड़ो प्रशंशक थे, ऐसे में उनकी हत्या के बाद से परिवार समेत दुनियाभर में उनके फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। गायक की इस तरह से हुई अचानक हत्या हर किसी के लिए एक चौंका देने वाली घटना है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला का पंजाबी में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो कह रहे हैं की उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि गायक सिद्धू मूसेवाला को कहीं पहले से ये अंदाजा तो नहीं था कि उनकी हत्या कर दी जाएगी।

क्या है इस वीडियो में

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मूसेवाला कार में बैठे नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि पंजाब के कुछ गैंग्स हैं जो उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल्स करते हैं। सिद्धू ने कहा “ये लोग जो प्राइवेट नंबरों से धमकी देते हैं मुझे मारने की बात करते हैं, इन्होंने इससे पहले भी कई गायकों के साथ ऐसा किया है। ये लोग औरतों को डराने वाले लोग हैं। इन्हें लगता है कि ये लडकियों को धमकाकर, शरीफों को परेशान कर बहुत बड़े गुंडे बदमाश हो गए हैं।” आगे सिद्धू कहते हैं, “इनका पाला मुझ जैसे किसी से नहीं पड़ा है। मैंने इन लोगो को बोला जाओ तुम्हे जो करना है कर लो। मैंने अपनी जिन्दगी में न कभी किसी का बुरा किया है न आगे करुंगा। वाहेगुरु ने कला दी है, उसकी कमाई खाता हुं। अगर मैं किसी को कुछ कहता हुं तो मेरे अन्दर इतनी हिम्मत है कि मैं उसे सीधा मुंह पर कह सकूं कि हां मैंने तुझे बोला है। मैं यूं पीठ पीछे वार नहीं करता,तो अगर पंगे लेने हैं तो मुझसे सामने से आ के पंगे लो। ये कॉल मैसेज ये न करो।” सिद्धू मूसेवाला का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग ये कयास लगा रहे हैं कि सिद्धू को उनकी मौत का अंदाजा पहले से ही था।

इसने ली घटना की जिम्मेदारी

बहरहाल, सिद्धू मूसेवाला की मौत के लगभग एक घंटे बाद कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार और उसके सहयोगी गैंग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने इस पुरे हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बरार ने हत्या के एक घंटे बाद फेसबुक पोस्ट डाला जिसमे उसने बताया कि उसने और लॉरेंस ग्रुप ने मिलकर सिद्धू की हत्या करवाई है।

siddhu musewakla

सिद्धू की हत्या उनके दोस्त विक्की मुद्दुखेड़ा के मर्डर का बदला था। आपको बता दें कि विक्की मुद्दुखेड़ा के मर्डर में सिद्धू के मैनेजर का नाम आया था और कहा गया था कि सिद्धू ने देश से भागने में उसकी मदद की थी। तब से ही सिद्धू इन लोगों के निशाने पर थे। खैर सच क्या है ये तो आगे की पुलिसिया तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा। फ़िलहाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या जाहिर तौर पर कला जगत के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है।