newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब अफरीदी का मजाक उड़ाते नजर आए जावेद अख्तर, दी ये नसीहत

जावेद अख्‍तर ने ट्वीट किया कि मैंने शाहिद अफरीदी के उपदेश को देखा। कितना मजेदार है कि उस आदमी के पास हमें ज्ञान देने का दुस्‍साहस है कि धर्म और राजनीति को मिक्‍स नहीं करना चाहिए। जावेद अख्‍तर ने कहा कि एक कहावत है कि दूसरे की आंख का तिनका देखने वाले खुद अपनी आंख का शहतीर नहीं देखते।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर बुरी तरह फंस गए हैं। अफरीदी को गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और शिखर धवन पहले ही करारा जवाब दे चुके हैं। अब लेखक और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी अफरीदी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें फटकार लगाई है।

Shahid Afridi

जावेद अख्‍तर ने ट्वीट किया कि मैंने शाहिद अफरीदी के उपदेश को देखा। कितना मजेदार है कि उस आदमी के पास हमें ज्ञान देने का दुस्‍साहस है कि धर्म और राजनीति को मिक्‍स नहीं करना चाहिए। जावेद अख्‍तर ने कहा कि एक कहावत है कि दूसरे की आंख का तिनका देखने वाले खुद अपनी आंख का शहतीर नहीं देखते।

Javed Akhtar tweet

जावेद अख्तर के अलावा बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अफरीदी और पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए एक वीडियो ट्वीट में कहा कि हमारी सेना और हमारे पीएम मोदी को गाली देते हुए शाहिद अफरीदी। यह वीडियो उस शहरी नक्‍सलियों के लिए हैं, जो कहते हैं कि खेल सीमाओं से परे हैं और वो वहां पर अस्‍पताल बनाना चाहते हैं। पाकिस्‍तान एक आतंकवादी देश है और ऐसा ही रहेगा। शर्म करो पाक।

गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा था कि वो मजहबी बीमारी से पीड़ित हैं। अफरीदी ने पीओके में दिए अपने बयान में कहा था कि कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है और वो बीमारी मजहब की बीमारी है। वो उस बीमारी को लेकर सियासत कर रहे हैं। हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों पर जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना होगा। अफरीदी ने अपने इस बयान में पीएम मोदी को दिल का डरपोक आदमी भी बताया था।