newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#SairaBanu: मेरा बेटा बिल्कुल शाहरुख खान जैसा ही दिखता: सायरा बानो

Saira Banu: एक इंटरव्यू के दौरान सायरा बानो ने शाहरुख संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए ये कहा था कि वो पहली बार दिल आशना है की मुहूर्त पर उनसे मिली थीं। शाहरूख की फिल्म की पहली क्लैपिंग दिलीप साहब ने की थी। इस दौरान सायरा बानो ने ये भी कहा है शाहरुख और दिलीप में कई समानताएं थीं।

नई दिल्ली। मोहम्मद यूसुफ खान के नाम से जन्मे दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में 7 बजकर 30 मिनट पर आखिरी सांस ली। दिलीप कुमार बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे जिसके कारण कई बार उन्हें पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अब उनके निधन के बाद हर कोई दुखी है क्‍योंकि सभी ने हिंदी सिनेमा का महानतम अभिनेता खोया है।

sharukh khan...

बता दें, दिलीप कुमार का बॉलीवुड के किंग खान के साथ रिश्ता बेहद खास रहा है। जिस तरह का प्यार और सम्मान दिलीप कुमार शाहरुख खान को देते थे वहीं प्यार शाहरुख खान भी दिलीप साहब को किया करते थे। यही नहीं जब भी दिलीप कुमार की तबियत में उतार-चढ़ाव आता तो शाहरूख उनसे मिलने जरूर जाया करते थे। शाहरुख का दिलीप कुमार से ही नहीं बल्कि सायरा बानो से भी अच्छे रिश्ते थे। एक इंटरव्यू के दौरान सायरा बानो ने शाहरुख संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए ये कहा था कि वो पहली बार ‘दिल आशना है’ कि मुहूर्त पर उनसे मिली थीं। शाहरुख की फिल्म की पहली क्लैपिंग दिलीप साहब ने की थी। इस दौरान सायरा बानो ने ये भी कहा है शाहरुख और दिलीप में कई समानताएं थीं। सायरा ने कहा कि अगर मेरा बेटा होता तो वो बिल्कुल शाहरुख की तरह ही दिखाई देता क्योंकि उनके बाल और उनके लुक्स दिलीप साहब से खूब मिलते थे। यहीं कारण भी है कि मैं उनके बालों में हाथ भी फिराया करती थी।

saira_

पेशावर में हुआ था दिलीप कुमार का जन्म

सिनेमा की दुनिया के महान अभिनेता दिलीप कुमार के जन्म की बात करें तो उनका जन्म पेशावर में हुआ था। यहीं उन्होंने अपने जीवन के कुछ साल भी गुजारे थे। दिलीप की पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में 100 साल पुरानी पैतृक हवेली भी है, जिसे पाकिस्तान सरकार द्वारा अब राष्ट्रीय विरासत घोषित कर दिया है।