newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने OTT को कहा अलविदा, जाते-जाते लगा दी मौजूदा एक्टर्स की क्लास, बोले- ये सो-कॉल्ड…

OTT: नवाजुद्दीन ने ओटीटी के शो उनके लिए असहनीय बताते हुए कहा, “मैं उन्हें देखना सहन नहीं कर सकता तो मैं उनमें काम कैसे कर सकता हूं। अब ओटीटी पर हमारे पास ये सो-कॉल्ड स्टार्स हैं जो मोटा पैसा मांग रहे हैं और ए-लिस्ट स्टार्स की तरह नखरे दिखा रहे हैं। वो भूल जाते हैं कि कंटेंट ही किंग है।

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं जिनकी अदाकारी ने लोगों के दिलों पर कब्जा किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था लेकिन डेब्यू के बाद अब उन्होंने ओटीटी की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला लिया है। अपने पसंदीदा एक्टर के इस फैसले से उनके फैंस थोड़े मायूस हो सकते हैं।
शुरुआत से ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ओटीटी प्लेटफॉर्म का हिस्सा बने हुए थे। उन्होंने ‘रात अकेली है’, ‘घूमकेतु’ और ‘सीरियस मैन’ जैसी बढ़िया फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन कियय। दर्शकों ने भी उनके (नवाज) काम को काफी पसंद किया।

धंधा बन गया है ओटीटी- नवाजुद्दीन

बीते कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म और उनके कंटेंट को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नाराजगी देखने को मिल रही थी। कई बार उन्होंने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। तो वहीं अब उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वो अब ओटीटी पर काम नहीं करेंगे। एक इंटरव्यू में इस बारे में जानकारी देते हुए नवाज ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए धंधा बन गए हैं। अपने इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ”यह प्लेटफॉर्म अनावश्यक शो के लिए डंपिंग ग्राउंड बन गया है। हमारे पास या तो ऐसे शो हैं, जो देखने लायक नहीं हैं या ऐसे सीक्वल जिनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। जब मैंने नेटफ्लिक्स के लिए सेक्रेड गेम्स में काम किया, तो डिजिटल प्लेटफॉर्म में काम करने का एक उत्साह और चुनौती थी लेकिन अब वह ताजगी चली गई है।” उन्होंने आगे कहा, ”यह बड़े प्रोडक्शन हाउस और एक्टर्स के लिए धंधा बन गया है, जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सो-कॉल्ड स्टार्स हैं। बॉलीवुड में मेजर फिल्म निर्माताओं ने सभी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ आकर्षक सौदे किए हैं। अनलिमिटेड कंटेंट बनाने के लिए निर्माताओं को भारी कीमत मिलती है। मात्रा ने गुणवत्ता को मार डाला है।”

cardiff film festival nawazuddin

‘वो भूल गए कंटेंट है किंग’

नवाजुद्दीन ने ओटीटी के शो उनके लिए असहनीय बताते हुए कहा, “मैं उन्हें देखना सहन नहीं कर सकता तो मैं उनमें काम कैसे कर सकता हूं। अब ओटीटी पर हमारे पास ये सो-कॉल्ड स्टार्स हैं जो मोटा पैसा मांग रहे हैं और ए-लिस्ट स्टार्स की तरह नखरे दिखा रहे हैं। वो भूल जाते हैं कि कंटेंट ही किंग है। वो जमाना चला गया जब कंटेंट राज करता था। इस लॉकडाउन और डिजिटल डोमिनेशन से पहले ए-लिस्ट के सितारे 3000 सिनेमाघरों में अपनी फिल्में रिलीज करते थे। लोगों को पास उन्हें देखने के बजाए कोई चारा नहीं था। अब उनके पास अनलिमिटेड चॉइस है।”