newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arjun Rampal: NCB ने अर्जुन रामपाल को भेजा समन, ड्रग्स मामले में होगी पूछताछ

Arjun Rampal: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के मुंबई स्थित घर पर एनसीबी ने सोमवार को घर छापा मारा। यह कार्रवाई बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट (Bollywood Drugs Case) के सिलसिले में एनसीबी की पहले से चल रही जांच का ही हिस्सा माना जा रहा है। जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें समन (Summon) भेजा है।

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के मुंबई स्थित घर पर एनसीबी ने सोमवार को घर छापा मारा। यह कार्रवाई बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट (Bollywood Drugs Case) के सिलसिले में एनसीबी की पहले से चल रही जांच का ही हिस्सा माना जा रहा है। जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें समन (Summon) भेजा है। हालांकि इन सबके बीच ये भी कहा जा रहा है कि अभी तक अर्जुन के घर से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।

arjun rampal

अर्जुन रामपाल को समन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त

अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को एनसीबी ने समन भेजा है। दोनों को 11 नवंबर को अधिकारियों के सामने पेश होना है और उनके सवालों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा एनसीबी के अधिकारी का कहना है कि उनके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त कर लिए गए है। एनसीबी ने अभिनेता के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। इतना ही नहीं उनके ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया।

अर्जुन रामपाल का नाम इस मामले में पहले भी उछला था। पिछले महीने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेबरीएला के भाई को भी ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, उनके पास से भी काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए थे। इससे पहले बेंगलुरु पुलिस अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर की भी तलाशी ली थी। विवेक के साले आदित्य सेल्वा की तलाश में बेंगलुरु पुलिस मुंबई पहुंची थी।

nadiadwala

फिरोज नाडियाडवाला पहुंचे एनसीबी दफ्तर

वहीं, रविवार को एनसीबी ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर घापेमारी की थी। जिसके बाद उनके घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुए। रेड के समय नाडियाडवाला अपने घर पर मौजूद नहीं नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोमवार को नाडियाडवाला की पत्नी और चार ड्रग पेडलर्स जिन्हें कल गिरफ्तार किया था, उनकी मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। इसके अलावा फिरोज नाडियाडवाला को समन भी भेजा गया है। जिसके बाद वो सोमवार को एनसीबी के दफ्तर पहुंचे जहां उनसे इस मामले में पूछताछ हुई।