newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hema Malini Birthday: ‘नहीं है कोई हीरोइन वाली बात..’,डेब्यू पर हेमा ने सुनी थी कई कड़वी बातें लेकिन एक भविष्यवाणी ने बदली जिंदगी

Hema Malini Birthday: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मों से नवाजा लेकिन एक समय ऐसा था कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस रिजेक्शन की वजह से इतना ज्यादा टूट गई थीं

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और एक्टर धर्मेंद्र की दिल की धड़कन एक्ट्रेस हेमा मालिनी का आज जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस आज अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अपने करियर में एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट्स फिल्में दी और 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हालांकि बीते कई सालों से एक्ट्रेस बॉलीवुड को अलविदा कह राजनीति में उतर चुकी हैं। वो दो बार मथुरा से सांसद रही हैं। उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और वो आज भी जनता की सेवा में लगी हैं। आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर एक अनसुना किस्सा शेयर करने वाले हैं जो हर युवा लड़की से रीलेट करेगा।

नाम बदलने तक की दी थी सलाह

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मों से नवाजा लेकिन एक समय ऐसा था कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस रिजेक्शन की वजह से इतना ज्यादा टूट गई थीं कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था। रिजेक्शन का कारण था एक्ट्रेस का दुबलापन। जब हेमा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो वो काफी दुबली थी। इतना ही नहीं लोगों के हेमा का नाम तक पसंद नहीं आया था। हेमा को नाम बदलने तक की सलाह दी गई थी। तमिल फिल्मों के ऑडिशन के दौरान हेमा को ये कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था कि उनमें हिरोइन बनने जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन हेमा ने कभी हार नहीं मानी और तमिल फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करती रही।

राज कपूर ने की थी भविष्यवाणी

एक्ट्रेस की जिंदगी फिल्म सपनों के सौदागर से बदली। इस फिल्म में उन्होंने राज कपूर के साथ काम किया। ऑडिशन के वक्त राज कपूर ने साफ साफ कर दिया था कि ये लड़की एक दिन बहुत आगे जाने वाली है। इस फिल्म के बाद हेमा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो लगातार फिल्मों के लिए सिलेक्ट होती रहती और ब्लॉकबस्टर देती रही। 1972 में रिलीज हुई फिल्म सीता और गीता से हेमा मालिनी ने इतिहास रच दिया और शोले फिल्म में बसंती का रोल प्ले कर वो हमेशा के लिए अमर हो गई।