newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Film 83 On Ott: अब ओटीटी पर उठाएं रणवीर सिंह की फिल्म 83 का लुफ्त, जानें रिलीज की तारीख और प्लेटफार्म

Film 83 On Ott: खबर है कि फिल्म 83  को दो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को हिंदी में दिखाया जाएगा वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टारर पर तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में दिखाया जाएगा।

नई दिल्ली। पिछले साल 24 दिसंबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, तो जिन लोगों ने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है, या रणवीर दीपिका के फैन हैं, जिन्हें उनकी फिल्में बार-बार देखना पसंद है, वो अब घर पर बैठकर कितनी ही बार ये फिल्में देख सकते हैं। इसके अलावा जो क्रिकेट के शौकीन हैं या कपिल देव के प्रशंसक हैं, वो भी इसे दोबारा देख सकते हैं। इस फिल्म का ओटीटी पर भी काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 83 इसी महीने 18 या 25 फरवरी को स्ट्रीम की जा सकती है।

83B

खबर है कि फिल्म 83  को दो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को हिंदी में दिखाया जाएगा वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टारर पर तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में दिखाया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 183  करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि फिल्म को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि अल्लू अर्जुन की पुष्पा उन्हीं दिनों रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी, दूसरा कोरोना की वजह से सिनेमा हॉल कम ही खुले थे।

83A

फिल्म की कहानी तो आप जानते ही हैं। इस फिल्म में साल 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी दिखाई गई है, जब भारत ने पहला वर्ल्ड कप जीता था। फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया है, जबकि उनकी रियल लाइफ पत्नी दीपिका पादुकोण ने रील लाइफ में कपिल देव की पत्नि ‘रोमी भाटिया’ का रोल निभाया है। फिल्म में इनके अलावा चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, साहिल खट्टर, हार्डी संधू, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी और एम्मी विर्क जैसे अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।