newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amrita Singh Special: जब 20 साल के सैफ को अमृता सिंह ने दिए थे 100 रुपये उधार, जानिए क्या था पूरा मामला

Amrita Singh Special: मां बनने के साथ ही अमृता सिंह ने फिल्मीं दुनिया से दूरी बना लीं। लंबे गैप के बाद एक बार वो फिल्मों में आने लगी हैं। आखिरी बार अमृता सिंह को अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला में देखा गया। ये फिल्म साल 2019 में सिनेमाघरों में आई थी।

नई दिल्ली। दिन सबके लिए एक समान नहीं रहते ये बात कई मायनों में सही बैठती हैं। आज अगर कोई लोकप्रिय है या फिर किसी के साथ रिलेश्न में है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि आगे भी वो हमेशा ही साथ रहें। बॉलीवुड में भी ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने पहले तो अपने रिलेश्नशिप को लेकर दुनिया की परवाह नहीं की और शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधे लेकिन बाद में खुद ही अलग होने का फैसला ले लिया। आज हम ऐसे ही एक कपल के बारे में बाद करेंगे जिनकी उम्र में 5 या 6 नहीं बल्कि 12 साल का बड़ा अंतर है।

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के नवाब खान यानी सैफ अली खान और अमृता सिंह की। अमृता सिंह और सैफ अली खान का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा है। आज अभिनेत्रा अपना 63वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अमृता कई कारणों से न्यूज हेडलाइन्स में रही हैं चाहे वो उनकी लव वाइफ हो या रील लाइफ। साल 1983 में आई फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमृता सिंह ने बॉलीवुड में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ की थी। दोनों के लिए ही ये डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद अमृता सिंह ने ‘मर्द’, ‘बेताब’, ‘सनी’, ‘चमेली की शादी’, ‘साहेब’, ‘खुदगर्ज’, ‘नाम’ जैसी कई हिट फिल्में दीं।

saif ali khan .

90 के दशक में अमृता सिंह को अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ प्यार हुआ। केवल तीन महीने की डेटिंग के बाद उन्होंने सैफ से शादी करने की ठानी। इस वक्त जहां अमृता अपने करियर की ऊंचाइयों पर थीं तो सैफ अली खान फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। दोनों की पहली मुलाकात साल 1992 में हुई थीं। सैफ अली खान ने फिल्म ‘बेखुदी’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल कर रहे थे जो कि अमृता सिंह के करीबी दोस्त माने जाते थे। राहुल रवैल ये चाहते थे कि बेखुदी फिल्म की स्टार कास्ट के साथ अमृता सिंह का फोटोशूट हो। ऐसे में फोटोशूट के दौरान ही अमृता और सैफ अली खान की पहली मुलाकात हुई।

एक इंटरव्यू में अमृता ने अपनी इस जर्नी (लव लाइफ) के बारे में खुलकर बात की। अमृता सिंह ने बताया कि फोटोशूट के तुरंत बाद अमृता से सैफ ने डिनर पर चलने के लिए कहा। सैफ की इस बात पर अमृता ने इनकार करते हुए उन्हें अपने घर पर आने का न्यौता दिया। डिनर के बाद दोनों ने एक-दूसरे को किस किया और आई लव यू कह दिया। इसके बाद दोनों एक ही घर में साथ रहने लगे, लेकिन अलग-अलग कमरे में।

saif ali khan amrita singh..

सिमी ग्रेवाल के शो ‘रॉनडवू विद सिमी ग्रेवाल’ में अमृता सिंह ने बताया था, “सैफ मेरे घर दो दिन रुके. उन्हें शूटिंग के लिए जाना था। पहले तो उन्होंने मेरे से 100 रुपये मांगे, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे। मैंने कहा कि तुम मेरी गाड़ी क्यों नहीं ले जाते हो? सैफ ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस ने मेरे लिए गाड़ी भेजी है। इसपर मैंने कहा कि नहीं, तुम मेरी गाड़ी ले जाओ, इस बहाने से तुम मेरी गाड़ी लौटने के लिए वापस मेरे पास तो आओगे।” अमृता ने गाड़ी ले जाने की बात सैफ को दोबारा देखने के लिए कही थी।

मां बनने के साथ बना ली फिल्मीं दुनिया से दूरी 

मां बनने के साथ ही अमृता सिंह ने फिल्मीं दुनिया से दूरी बना लीं। लंबे गैप के बाद एक बार वो फिल्मों में आने लगी हैं। आखिरी बार अमृता सिंह को अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला में देखा गया। ये फिल्म साल 2019 में सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में अमृता सिंह की एक्टिंग को लोगों का प्यार भी मिला। फिलहाल वो बड़े पर्दे से दूर हैं। अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में काफी सक्रिय है। सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था। इसके बाद सारा ने कई हिट फिल्में दी हैं।