newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अब यामी गौतम का आया रिएक्शन, बोलीं- जानती हूं कश्मीरी पंडित से शादी करने का ….

The Kashmir Files: यामी गौतम के फिल्म पर दिए गए रिएकेशन को जानने से पहले आपका ये जानना जरूरी है कि खुद एक कश्मीरी पंडित की पत्नी है। उन्होंने बीते साल डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है। आदित्य का जन्म कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था, यही कारण है कि यामी के लिए ये फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) काफी मायने रखती है।

नई दिल्ली। कश्मीर में सालों पहले कश्मीरी पंडितों के साथ हुए घटनाक्रम को ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने एक बार फिर से ताजा कर दिया है। अग्निलहोत्री के निर्देशन में बनीं इस फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) में फिल्म में बरसों से कश्मीरी पंडितों के सीने में छुपे दर्द को दर्शाया गया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों और उनके बेघर होने की कहानी को दर्शाती है। फिल्म में दिखाया गया है कैसे आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितों को अपने ही घरों को छोड़कर पलायन करने को मजबूर किया था। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। लोग फिल्म देखने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं साथ ही दूसरे से भी इसे देखने की अपील कर रहे हैं। आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड का भी साथ मिल रहा है। सेलेब्स लगातार फिल्म की तारीफ कर रहे हैं साथ ही लोगों से भी इसे देखने की अपिल कर रहे हैं। इसी क्रम में अब एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपनी राय साझा की है।

कश्मीमी पंडित हैं यामी के पति

यामी गौतम के फिल्म पर दिए गए रिएकेशन को जानने से पहले आपका ये जानना जरूरी है कि खुद एक कश्मीरी पंडित की पत्नी है। उन्होंने बीते साल डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है। आदित्य का जन्म कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था, यही कारण है कि यामी के लिए ये फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) काफी मायने रखती है।

क्या किया है यामी गौतम ने ट्वीट

फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यामी ने कहा, ‘एक कश्मीरी पंड‍ित से शादी की है, इसल‍िए मुझे पता है कि इस शांत‍िप्रि य समुदाय ने कैसे कैसे अत्याचार झेले हैं। पर देश का अध‍िकांश ह‍िस्सा इससे अनजान है। हमें 32 साल और एक फ‍िल्म की जरूरत पड़ी सच जानने के लिए।’

yami gotam..

आदित्य धर ने कश्मीरी पंडितों पर लिखी ये बात

यामी गौतम ने ये ट्वीट आदित्य के ट्वीट पर किया है, जिसमें डायरेक्टर ने उन लोगों के भावुक होने का जिक्र किया है जो कि फिल्म देखने के बाद अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए थे। उन्होंने आदित्य ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘आपने कश्मीरी पंडितों के कई वीड‍ियोज देखे होंगे जो थिएटर में फिल्म #TheKashmirFiles देखने के बाद टूट गए थे। ये भाव सच है। ये दिखाता है कि हमने कितने लंबे समय तक अपने दर्द और त्रासदी को दबाए रखा। हमारे पास रोने के लिए कंधे नहीं थे और ना हमारी अपील सुनने के लिए किसी के कान खुले थे।’