newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Honey Singh: “लोग सुनते हैं, तभी बनते हैं ऐसे गाने…”,अपने गानों के भद्दे लिरिक्स पर खुलकर बोले हनी सिंह

Honey Singh: अपने ऊपर लगने वालों आरोपों को लेकर हनी ने कहा कि वो कभी ये सोचकर गाने नहीं बताते हैं कि लोगों को बुरा लगे। वो तय ईरादें के साथ ऐसा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि लोग ऐसे गाने सुनते हैं और वाकई अगर मेरे गाने अश्लील और भद्दे हैं तो

नई दिल्ली। रैपर और सिंगर हनी सिंह ने भले ही लंबे समय के बाद वापसी की है लेकिन उनका क्रेज फैंस के बीच कम नहीं हुआ है। उनके गाने युवाओं को बेहद पसंद आते हैं। भले ही सिंगर को अपने गानों के लिरिक्स को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है लेकिन हनी हर बार नया सॉन्ग लाकर लोगों को हैरान कर देते हैं। अब पहली बार सिंगर ने अपने गानों के गंदे लिरिक्स को लेकर खुलकर बात की है। सिंगर का कहना है कि लोग ऐसे गाने सुनते हैं, इसलिए ही वो बनाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि सिंगर ने और क्या कहा है।

लोग सुनते हैं ऐसे गाने

अपने ऊपर लगने वालों आरोपों को लेकर हनी ने कहा कि वो कभी ये सोचकर गाने नहीं बताते हैं कि लोगों को बुरा लगे। वो तय ईरादें के साथ ऐसा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि लोग ऐसे गाने सुनते हैं और वाकई अगर मेरे गाने अश्लील और भद्दे हैं तो कोई मुझे अपनी बेटी की शादी में परफॉर्म करने के लिए नहीं बुलाएगा लेकिन मुझे बुलाया जाता है और मैं परफॉर्म भी करता हूं और लोगों को अच्छा भी लगता है। बीते 15 सालों में मैंने कई शादियों में लाइव परफार्मेंस दी है..। इतना ही नहीं खुद आंटिया मेरे साथ डांस करती है, वो भी  ‘आंटी पुलिस बुला लेगी’ वाले लिरिक्स पर।

honey

पहले भी बनते थे ऐसे गाने-हनी सिंह

हनी ने आगे कहा कि पहले भी ऐसे गाने बनते थे लेकिन विरोध नहीं होता था। मुझको राणा जी माफ करना, ये गाना उस समय हिट हुआ था और लोगों को एतराज नहीं था। पहले के लोग इंटेलेक्चुअल थे और आज के लोग ज्यादा सेंसिटिव हो गए हैं। छोटी से छोटी बात में सही और गलत को खोजा जाता है। इसलिए पढ़े लिखे और  इंटेलेक्चुअल लोगों में फर्क होता है। काम की बात करें तो सिंगर की  3.0′ एल्बम रिलीज के लिए तैयार है और सिंगर इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसके अलावा सिंगर ने सेल्फी और भूल-भुलैया गाने में भी गाने गाए हैं।