newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Randeep Hooda Wedding: ”हरयाणवी छोरा” Randeep Hooda बनें ”मणिपुरी दामाद”, खाने की थाल में परोसे गए खास पकवान

Randeep Hooda Wedding: रणदीप हुड्डा आज यानी कि 29 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ मणिपुर की राजधानी इम्फाल में शादी के बंधन में बंधेंगे। अब शादी से चंद लम्हें पहले रणदीप हुड्डा और उनकी होने वाली पत्नी लिन की कुछ फोटोज उनके एक दोस्त ने शेयर की है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक रणदीप हुड्डा आज अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ सात फेरे लेंगे। अभिनेता ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर अपने शादी की घोषणा की थी। रणदीप हुड्डा आज यानी कि 29 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ मणिपुर की राजधानी इम्फाल में शादी के बंधन में बंधेंगे। अब शादी से चंद लम्हें पहले रणदीप हुड्डा और उनकी होने वाली पत्नी लिन की कुछ फोटोज उनके एक दोस्त ने शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं रणदीप हुड्डा की शादी से पहले की कुछ खूबसूरत झलकियां।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

रणदीप हुड्डा आज अपनी मणिपुरी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी से करने जा रहे हैं। बता दें कि रणदीप हुड्डा हरियाणा से आते हैं और उनकी गर्लफ्रेंड मणिपुर से हैं। एक्टर ने मणिपुर में शादी करने को लेकर कहा था कि वो इसीलिए मणिपुर में शादी कर रहे ताकि वो अपने पार्टनर के रुट और कल्चर को करीब से जान सकें और अब रणदीप हुड्डा की शादी से पहले की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर भी यही लग रहा है कि वो लिन के कल्चर में पूरी तरीके से घुल गए हैं ठीक वैसे जैसे चीनी पानी में घुल जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

दरअसल, रणदीप हुड्डा के दोस्त ने उनकी शादी से कुछ लम्हें पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें रणदीप और लिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि रणदीप समेत सभी नहीं लाल रंग की परंपरिक मणिपुरी शॉल ओढ़ रखी है। वहीं लिन पारंपरिक मणिपुरी आउटफिट में नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

इतना ही नहीं एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रणदीप समेत सभी खाने की टेबल पर खाना खा रहे हैं और उनके आगे मणिपुरी ट्रेडिशनल थाली में मणिपुर का ऑथेंटिक फूड परोसा गया है। बता दें कि मणिपुर में केले के पत्ते में खाने की परंपरा है और यहां भी सभी की सामने केले के पत्तों से बने प्लेट और कटोरियां रखी हैं जिसमें मणिपुर का ट्रेडिशनल खाना भी नजर आ रहा है।