newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pornography Case: 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए राज कुंद्रा, कोर्ट ने दिए आदेश

Pornography Case: राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्म की शूटिंग के मामले में इसी साल फरवरी में क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था जिसके बाद से ही ब्रांच छानबीन में जुटी थी। ब्रांच ने कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्म की शूटिंग का मामला दर्ज किया था। वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले पर कहा है कि राज कुंद्रा ही इसके मास्टर माइंड थे।

नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी से जुड़े एक मामले में सोमवार देर रात में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। मंगलवार दोपहर को उन्हें एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है राज कुंद्रा के साथ रेयान थारप को भी न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए है। कोर्ट का कहना है कि 23 जुलाई तक राज कुंद्रा और रेयान थारप को पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा। बता दें कि रेयान थारप को मंगलवार सुबह नेरुल इलाके से गिरफ्तार किया गया था।

shilpa-shetty

क्या है मामला

राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्म की शूटिंग के मामले में इसी साल फरवरी में क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था जिसके बाद से ही ब्रांच छानबीन में जुटी थी। ब्रांच ने कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्म की शूटिंग का मामला दर्ज किया था। वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले पर कहा है कि राज कुंद्रा ही इसके मास्टर माइंड थे।


केंद्रिन के नाम से हुआ कंपनी का रजिस्ट्रेशन

बताया गया है कि केंद्रिन नाम की एक कंपनी जिसका रजिस्ट्रेशन यूके में किया गया था और वह OTT (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर अश्लील फिल्मों को पब्लिश करने का काम करती थी। इस कंपनी को राज कुंद्रा ने ही बनाया था और रजिस्ट्रेशन भी विदेश में कराया था ताकि वह साइबर लॉ से बचे रह सके। अब ये बात सामने आ रही है कि कुंद्रा के परिवार के लोग ही इस विदेशी कंपनी के डायरेक्टर से थे। बताया जा रहा है कंपनी मुंबई-भारत के अलग-अलग हिस्सों में शूट किए गए अश्लील वीडियो को सर्वर पर अपलोड करती थीष। वीडियोज को भेजने के लिए वी ट्रांसफर का इस्तेमाल किया जाता था।

raj-kundra-and-shilpa-shetty

राज कुंद्रा ने किया करोड़ों का निवेश

जांच में सामने आया है कि इस कारोबार में 8 से 10 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया है। जिसके बाद राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। वहीं कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हे 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि की मामले में आगे की जांच जारी है। लेकिन माना जा रहा है कि इस मामले में भी कई और बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं। इस बारे में राज कुंद्रा से भी पूछताछ की जाएगी।