newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pornography Case: हॉटशॉट ऐप फिर शुरू करना चाहते थे राज कुंद्रा, सामने आया प्लान बी

Pornography Case: इस मामले में पहली शिकायत 4 फरवरी को दर्ज करवाई गई थी। लेकिन इसके बाद भी इस मामले अब जाकर सुनवाई की गई है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कार्रवाई करने में आखिर पुलिस ने इतना वक़्त क्यों लगा गया। खबरें यह भी सामने आ रही है कि जल्द ही राज कुंद्रा का पूरा बिजनेस मॉडल भी सामने आने वाला है जिसके बाद यह साफ़ होगा पाएगा कि आखिर वह किस तरह अपने सीक्रेट बिजनेस को छुपाने के लिए रिश्वत का इस्तेमाल कर रहे थे।

नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी केस में पुलिस कस्टडी में गए राज कुंद्रा को लेकर कई अनसुनी चौकाने वाली बातें सामने आई हैं। वहीं अब इस केस में एक और नया खुलासा हुआ है। बताया गया है कि राज कुंद्रा ने हॉटशॉट ऐप सस्पेंड होने के बाद प्लान बी भी बनाया हुआ था। जिसका खुलासा प्रदीप बख्शी के साथ की गई उनकी व्हाटसेप चैट सामने आने के बाद हुआ है। सामने आई व्हाटसेप चैट के मुताबिक गूगल प्ले ने राज कुंद्रा के हॉटशॉट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था। जिसके बाद राज कुंद्रा प्लान बी के जरिए अपने मंसूबों पर जीत हासिल करना चाहते थे।

raj

क्या था राज का प्ला बी

राज कुंद्रा के प्लान बी के मुताबिक वह सभी बोल्ड कंटेंट हटाकर दोबारा प्ले स्टोर पर हॉटशॉट स्टार्ट करने की तैयारी करने में लगे थे। वहीं जब इस मामले में जांच की गई तो गूगल प्ले द्वारा सम्पर्क किए गए मेल की डिटेल भी इस चैट के जरिए सामने आई है। बताया गया है कि गूगल प्ले द्वारा राज कुंद्रा के हॉटशॉट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था। जिसके बात राज कुंद्रा ने दोबारा हॉटशॉट स्टार्ट करने के लिए यह तरकीब अपनाई थी

raj kundra

गौरतलब है कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने के मामले में 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। वहीं जब क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें भायकला जेल ले जा रही थी तब वे काफी मायूस भी नज़र आए। जिसकी फोटोस भी सामने आई थी। इस दौरान राज कुंद्रा ने सवालों के जवाब भी नहीं दिए। हालांकि पुलिस कस्टडी में राज कुंद्रा से पूछताछ जारी है।

raj-kundra-and-shilpa-shetty

4 फरवरी को हुई थी पहली शिकायत दर्ज

बता दें कि इस मामले में पहली शिकायत 4 फरवरी को दर्ज करवाई गई थी। लेकिन इसके बाद भी इस मामले अब जाकर सुनवाई की गई है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कार्रवाई करने में आखिर पुलिस ने इतना वक़्त क्यों लगा गया। खबरें यह भी सामने आ रही है कि जल्द ही राज कुंद्रा का पूरा बिजनेस मॉडल भी सामने आने वाला है जिसके बाद यह साफ़ होगा पाएगा कि आखिर वह किस तरह अपने सीक्रेट बिजनेस को छुपाने के लिए रिश्वत का इस्तेमाल कर रहे थे।

raj kundra

शिकायत के बाद हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस की माने तो 4 फरवरी को दर्ज हुए पहले केस के बाद पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी थी। बताया गया है कि यह शिकायत एक लड़की ने मुंबई के ही मालवाणी थाने में दर्ज कराई थी, जहां पोर्नग्राफी रैकेट को लेकर खुलासा किया था। शिकायत में लड़की ने बताया था कि कैसे कुछ लोग फिल्मों और ओटीटी में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके में एक बंगले पर छापेमारी की जहां से बॉलीवुड की एक अभिनेत्री समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि पुलिस को राज कुंद्रा को लेकर यही से सुराग मिला था।