newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Horror Movies to Watch: जल्दी देख लीजिए एशिया में बनी कुछ ऐसी हॉरर फिल्म, जिन्हें देखने के बाद आप अकेले वाशरूम जाने से भी कांपेंगे

Horror Movies to Watch: जल्दी देख लीजिए एशिया में बनी कुछ ऐसी हॉरर फिल्म, जिन्हें देखने के बाद आप अकेले वाशरूम जाने से भी कांपेंगे कहानी एक पुलिस अफसर की है जो शहर में लगातार हो रही हत्याओं के हत्यारे और उसके कारण को ढूंढने की कोशिश करता है।

नई दिल्ली। हॉरर फिल्मो का सक्सेस रेट काफी ऊंचा होता है क्योंकि ये फिल्म दर्शकों को आसानी से अपनी ओर खींच लेती है। हॉरर सिनेमा के अंतर्गत हर वर्ष कई फिल्म बनती हैं। कई फिल्म तो इस तरह के हॉरर से भरी होती हैं कि उन्हें देखने के बाद आपको अकेले रहने से डर लगने लगता है, बाहर जाने से डर लगने लगता है या फिर उसके बाद आपको डरावने और बुरे सपने भी आने लगते हैं। हॉरर फिल्म के बारे में अगर आप देखने जायेंगे तो एक से एक भयंकर फिल्म आपको हॉरर में देखने को मिल जाएंगी। ओटीटी प्लेटफार्म पर भी आपको हॉरर फिल्म और सीरीज की बाढ़ देखने को मिल जायेगी। हर सिनेमा इंडस्ट्री में हॉरर फिल्मों का निर्माण होता है लेकिन आज हम यहां पर बॉलीवुड और हॉलीवुड से इतर कुछ ऐसी एशियन हॉरर फिल्म का जिक्र करेंगे जिन्होंने कोरिया से लेकर मलेशिया तक के दर्शकों को खूब डराया है। ये सभी फिल्म आपको ओटीटी पर मिल जाएगी लेकिन इन्हें देखने से पहले ध्यान रखियेगा कि आप भयंकर और डरावने सीन्स के लिए तैयार रहे। क्योंकि इन फिल्मों में डर ऐसा है जो आपके अंदर रूह में घुस जायेगा।

द थर्ड आई (The 3rd Eye)

इंडोनेशिया की सबसे पॉपुलर हॉरर फिल्म में से एक फिल्म है द थर्ड आई जो की नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। यह फिल्म 2017 में रिलीज़ हुई और दो बहन की कहानी है। दोनों ही बहन माता – पिता की मौत के बाद अपने घर पहुंचती हैं और उसके बाद छोटी बहन को भूत दिखने लगते हैं। वो ऐसे भूत हैं जो जिन्हें बदला चाहिए इसके अलावा उन बहनों के साथ अजीब प्रकार की घटनाएं घटने लगती हैं।

मे द डेविल टेक यू (May The Devil Take You)

ये कहानी ऐसी है जिसे आप देख लेंगे तो आने वाले कई दिन तक आपको इसके सपने आते रहेंगे। आप अपने आसपास की चीज़ों से डरने लगेंगे। यह फिल्म भी इंडोनेशिया में भी और जब इसे दर्शकों ने देखा तो इस फिल्म ने हॉरर के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह फिल्म एक युवा लड़की की कहानी है जो एक वीरान से घर में जाती है जहां उसके पिता की हालत बहुत खराब है उनकी मृत्यु किसी भी वक़्त हो सकती है। इस युवा लड़की के साथ उसकी एक सौतेली बहन भी है लेकिन इन बहनों को उस घर के बारे में ऐसा कुछ पता चलता है जिसके कारण उनका परिवार तबाही की और बढ़ता है। यह फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई और आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है।

सवाहा: द सिक्‍स्‍थ फिंगर (Svaha: The Sixth Finger)

ये कहानी ऐसे सस्पेंस से भरी हुई कि जिसे देखकर आप चौंक जाते हैं हालांकि इस फिल्म में हॉरर एंगल उतना नहीं है लेकिन फिल्म के सीन ऐसे हैं और फिल्म को डायरेक्ट ऐसे किया गया है कि आपकी आँखें खुली की खुली रह जाती हैं। कहानी एक पुलिस अफसर की है जो शहर में लगातार हो रही हत्याओं के हत्यारे और उसके कारण को ढूंढने की कोशिश करता है। कहानी में एंट्री होती है एक पादरी की जिसके बाद पुलिस अफसर का शक उस पादरी पर चला जाता है और कहानी ऐसे सीन्स से रूबरू कराती है जिन्हें देखकर आप हैरान हो जायेंगे। यह 2019 में कोरियन फिल्म है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द 8th नाइट (The 8th Night)

यह भी एक कोरियन सीरीज है जो एक बौद्ध भिक्षु के इर्दगिर्द घूमती है और धार्मिक ठगों के चेहरे से नकाब उतारती है। यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसका थ्रिलर देखकर आप चौंक जायेंगे। यह साल 2021 में रिलीज़ हुई जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

मुनाफिक 2 (Munafik 2)

मुनाफिक, एक ऐसी हॉरर फिल्म है जिसके जैसी फिल्म शायद ही मलेशिया फिल्म इंडस्ट्री में पहले बनी हो। साल 2016 में बनी यह फिल्म ने दर्शकों से खूब प्रशंसा बटोरी और एक बार फिर से यह फिल्म जब 2018 में रिलीज़ हुई तो रिलीज़ हुई तो दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द आने को तैयार है। इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।