newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raj Babbar Birthday: राज बब्बर की पर्सनल लाइफ रही ज्यादा सुर्खियों में, जब बिना तलाक कर ली थी दूसरी शादी

Raj Babbar Birthday: राज बब्बर का दिग्गज अदाकारा स्मिता पाटिल के साथ प्यार पूरी दुनिया में मशहूर था, जगजाहिर था। बताया जाता है कि पहली शादी से तलाक लिए बिना ही राज बब्बर स्मिता पाटिल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे।

नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के बाद दिग्गज फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि उनका पहला चुनाव उनके पक्ष में रहा और समाजवादी पार्टी से 2004 में फिरोजाबाद से सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे। फिलहाल चुनाव तो जीत गए थे राज बब्बर लेकिन दो साल बाद ही, 2006 में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया। बाद में उन्होंने सपा छोड़कर कांग्रेस का साथ पकड़ लिया और तब से ही उसी पार्टी में है। ऐसा नहीं रहा कि राजनीति में आने के बाद राज बब्बर ने फिल्मी दुनिया से नाता तोड़ लिया हो। राजनीति में जाने के बाद भी वो फिल्मों में नजर आते रहे। उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने के बाद बॉडीगॉर्ड, कारपोरेट, ‘साहब बीवी और गैंगेस्टर-2’, ‘तेवर’ और ‘बुलेट राजा’ जैसी फिल्मों में काम किया। वैसे उनके करियर की शुरुआत पर गौर करें तो अपनी पहली फिल्म ‘सौ दिन सास के’ में वो रीना रॉय के साथ नजर आए। हालांकि राज बब्बर ने ‘इंसाफ का तराज़ू’ फिल्म के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। इस फिल्म में राज बब्बर ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी।

Raj Babbar Smita Patil

वैसे राज बब्बर अपने अभिनय और आवाज को लेकर लोगों के दिलों में बसर करते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उनके प्रोफेशलन लाइफ से ज्यादा चर्चा में रही। उनके बारे में बताते हैं कि बॉलीवुड में राज बब्बर उन हस्तियों में शुमार हैं जो लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे। इसकी चर्चा भी उन दिनों खूब जोरों पर थीं। दरअसल चर्चा इसलिए भी तेज रही क्योंकि उस वक्त के लिए ऐसा होना काफी बड़ी बात मानी जाती थी।

Pratik Babbar Raj Babbar Arya Bbbar

राज बब्बर का दिग्गज अदाकारा स्मिता पाटिल के साथ प्यार पूरी दुनिया में मशहूर था, जगजाहिर था। बताया जाता है कि पहली शादी से तलाक लिए बिना ही राज बब्बर स्मिता पाटिल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। इतना ही नहीं उन्होंने बिना किसी परवाह के ही पहली शादी के होते स्मिता पाटिल से दूसरी शादी की थी। बता दें कि उनकी पहली पत्नी का नाम नादिरा है।

मालूम हो कि नादिरा से राज बब्बर को दो बच्चे हैं। जिसमें एक बेटा आर्य बब्बर और बेटी जूही बब्बर है। वहीं स्मिता पाटिल से राज बब्बर को एक बेटा है, जिनका नाम है प्रतीक बब्बर। प्रतीक बब्बर को आप हाल की कुछ वेब सीरीज में देख सकते हैं। इसके अलावा वो फिल्मों में भी सक्रिय हैं। वहीं दुर्भाग्य से स्मिता पाटिल का कम समय में ही निधन हो गया था। जिसके बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी के पास लौट आए,  फिलहाल वे खुशी-खुशी रहते हैं।