newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raj Kaushal Passed Away: निधन से एक दिन पहले मंदिरा बेदी के पति ने किया था ये पोस्ट

Raj Kaushal Passed Away: गौरतलब है कि, फरवरी 1999 में मंदिरा बेदी और राज कौशल की शादी हुई थी। वहीं 19 जून 2011 को मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया था। मंदिरा बेदी और राज ने पिछले साल 2020 में 4 साल की लड़की को गोद लिया था। जिसका नाम तारा बेदी कौशल है।

नई दिल्ली। जानी मानी अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 49 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। बता दें कि मंदिरा और राज के दो बच्चे हैं। राज कौशल पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता शुरू किया था। हालांकि बाद में उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। राज कौशल ने ‘एंथनी कौन है’, ‘शादी का लड्डू’, ‘प्यार में कभी कभी’ जैसी फिल्मों में डायरेक्शन किया। इसके अलावा राज ने ‘माई ब्रदर… निखिल’, ‘शादी का लड्डू’ और प्यार में कभी कभी’ को राज ने प्रोड्यूस भी किया था। गौरतलब है कि निधन के एक दिन पहले राज कौशल ने मंगलवार को एक पोस्ट की थी, जिसमें वो फ्रेंड्स के साथ नजर आ रहे हैं। राज कौशल ने रविवार को सभी फ्रेंड्स के साथ समय बिताया था। वो काफी खुश लग रहे थे। अपने पोस्ट में राज लिखा था- Super Sunday. Super Friends. Super Fun ? #oriama.

बता दें कि राज कौशल ने जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें मंदिरा बेदी, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, जाहिर खान, सागरिका घाटगे नजर आ रहे हैं। फोटो में सभी स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं। मालूम हो कि राज अपने फैमिली-बच्चों और फ्रेंड्स के साथ कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते थे।

raj kausha last post
गौरतलब है कि, फरवरी 1999 में मंदिरा बेदी और राज कौशल की शादी हुई थी। वहीं 19 जून 2011 को मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया था। मंदिरा बेदी और राज ने पिछले साल 2020 में 4 साल की लड़की को गोद लिया था। जिसका नाम तारा बेदी कौशल है।

Mandira Bedi Raj Kaushal insta

वहीं मंदिर बेदी के पति की मौत को लेकर फिल्म डायरेक्टर ओनिर ने ट्वीट कर लिखा- बहुत जल्दी चले गए। हमने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर राज कौशल को आज सुबह खो दिया है। यह बेहद दुखद है। राज मेरी पहली फिल्म माई ब्रदर निखिल के प्रोड्सूर्स में से एक थे। उन्होंने आगे लिखा कि, राज उन सभी लोगों में से एक थे जिन्होंने हमारे विजन पर भरोसा किया और हमें सपोर्ट किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।