
नई दिल्ली। बिग बॉस फेम राखी सावंत ने एक बड़ा खुलासा किया है। राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले ही अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर कर सभी को चौंका दिया था। राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से शादी कर ली है। इस शादी को 7 महीने का वक्त गुजर चुका है। बीते साल 2022 में जुलाई के महीने में ही आदिल के साथ उन्होंने शादी कर ली थी। राखी ने शादी की खबरों को छुपाए रखने के लिए आदिल को वजह बताया और कहा कि आदिल के कहने पर ही उन्होंने अपनी शादी की खबरें अब तक छुपाई थी। अब फैमिली प्लानिंग और बच्चों को लेकर राखी ने चौकाने वाला बयान दिया है। राखी ने अपने बच्चों को लेकर ऐसी बात कही है जिससे ये माना जा रहा है कि एक्ट्रेस प्रेगनेंट है। तो आखिर राखी सावंत ने ऐसा क्या कहा है आइए बताते हैं आपको…
राखी सावंत ने NBT को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो आदिल के साथ 7 महीने पहले शादी कर ली थी। मैंने निकाह करते हुए अपना नाम फातिमा भी कर लिया था। आदिल ने मुझसे कहा था कि बहन की शादी तक हम अपनी शादी को छुपाए रखेंगे लेकिन फिर मुझे पता चला कि आदिल किसी और लड़की के भी संपर्क में है इसलिए मैंने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। राखी सावंत ने आगे कहा कि आदिल शादी की खबर को मानने से इंकार कर रहा है। पता नहीं वो ऐसा क्यों कर रहा है लेकिन हमारी शादी हुई है।
View this post on Instagram
जब इंटरव्यू में राखी से बच्चों को लेकर सवाल किया गया तो राखी ने कहा कि अभी तो पहले शादी ही मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी मुद्दा है कि क्यों आदिल इंकार कर रहा है। लेकिन अगर में सिंगल मदर बनती हूं तो भी आदिल को प्यार करना नहीं छोड़ूंगी। खैर क्या सच में राखी सावंत प्रेगनेंट हैं या नहीं ये तो आने वाले वक्त में बता चल ही जाएगा…
View this post on Instagram