newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shamshera Day 2 Box Office: 2 दिन में Ranbir Kapoor की फिल्म शमशेरा Box-Office पर हुई ढेर, Flop की राह पर Film

Shamshera Day 2 Box Office: 2 दिन में Ranbir Kapoor की फिल्म शमशेरा Box-Office पर हुई ढेर, Flop की राह पर Film आपको बता दें जहां शमशेरा के पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा है, वहीं फिल्म रिलीज़ के अगले दिन भी कुछ ख़ास नही कर सकी। फिल्म ने अपने पहले दिन में मात्र 10.25 करोड़ रूपये की कमाई( Box Office Collection) किया था वहीं दूसरे दिन भी फिल्म 9-10 करोड़ रूपये के बीच जाकर रुक गयी।

नई दिल्ली। डायरेक्टर करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर, संजय दत्त (Sanjay Dutt) एवं वाणी कपूर (Vaani kapoor) अभिनयकृत फिल्म शमशेरा (Shamshera) रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म के साथ रणबीर ने चार साल बाद फिल्मों की ओर रुख किया है लेकिन उनकी यह फिल्म उस तरह का कमाल नहीं कर पायी है जिस तरह से उन्होंने और मेकर्स ने उम्मीद जताई थी। डायरेक्टर करण मल्होत्रा 7 साल बाद शमशेरा फिल्म से वापसी कर रहे थे, लेकिन वो भी वैसी फिल्म नही बना सके जिसके लिए दर्शकों की लाइन लगती हो। फिल्म जहां दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना सकी वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म औंधे मुंह गिर पड़ी।

आपको बता दें जहां शमशेरा के पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा है, वहीं फिल्म रिलीज़ के अगले दिन भी कुछ ख़ास नही कर सकी। फिल्म ने अपने पहले दिन में मात्र 10.25 करोड़ रूपये की कमाई( Box Office Collection) किया था वहीं दूसरे दिन भी फिल्म 9-10 करोड़ रूपये के बीच जाकर रुक गयी। इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाया गया, जिसके लिए लगभग 150 करोड़ रुपये भी खर्च किए गये थे लेकिन फिल्म का यूं बॉक्स ऑफिस पर ढह जाना निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya chopra) के लिए के लिए खतरे का निशान बन गया है।

जिस तरह से फिल्म ने अपने रिलीज़ के पहले और दूसरे दिन की कमाई किया है उस हिसाब से शमशेरा फिल्म (Movie), फिल्म-निर्माण के दौरान लगा बजट भी निकाल सके अब तो यह भी सम्भव नहीं लगता है। हालांकि मेकर्स रविवार को शमशेरा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद लगा रहे हैं पर बॉक्स ऑफिस कितना बढ़ सकेगा यह तो समय बताएगा। अगर फिल्म के दो दिन के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिन में मात्र 20 करोड़ रूपये का कारोबार किया है।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस साल एक साथ दो बड़ी फिल्म के साथ वापसी कर रहे थे जिसके लिए रणबीर ने काफी मेहनत भी किया था लेकिन उनकी इस फिल्म ने जिस हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है यह रणबीर के लिए एक सबक बनकर उभरेगा। हालांकि अब रणबीर को अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) से उम्मीद जरूर होगी, लेकिन वो कितना ही कमाल करेगी ये समय बताएगा, क्योंकि उम्मीद तो शमशेरा से भी थी।