newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raveena Tandon: अफेयर और अतीत को लेकर रवीना ने बच्चे से नहीं किया कुछ भी हाइड, 90 के दशक की पत्रकारिता पर उठाए सवाल

Raveena Tandon: एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पहले उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी क्योंकि पहले महिला संपादक ही एक्ट्रेसेस को नाम देती थी। उन्होंने कहा- मुझे भी कई नाम दिए गए। मेरे शरीर के बारे में गलत लिखा गया, बुरा-भला कहा गया।

नई दिल्ली। 90 के दशक की टिप-टिप गर्ल रवीना टंडन का करियर जितना सफल रहा, पर्सनल लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव वाली रही। वैसे तो एक्ट्रेस का नाम कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ा लेकिन अक्षय कुमार के साथ उनका रिलेशनशिप लंबा और सीरियस रहा..। कहा जाता है कि दोनों स्टार्स ने छिपकर सगाई तक कर ली थी लेकिन आखिरी में दोनों के रिश्ते का अंत बेहद बुरा हुआ। दोनों की राहें अलग होने के बाद रवीना ने कभी अतीत की तरफ पलटकर नहीं देखा। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने अतीत के बारे में अपने बच्चों से नहीं छिपाया है।


बच्चों से कुछ नहीं छिपाया

अक्षय से ब्रेकअप के बाद रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की। जिसके बाद एक्ट्रेस के बच्चे हुए और वो अब खुशी से अपना जीवन बिता रही है। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी उनके बच्चों के सामने खुली किताब के जैसे हैं। उन्हें सब कुछ पता है।


एक्ट्रेस ने कहा- मैं एक खुली किताब हूं..मुझे पता है कि मेरे बच्चों को ये बातें कही न कही से पता चलेगी,या वो कही से पढ़कर चीजों को बिना समझे ओपिनियन बना लेंगे। 90 के दशक की पत्रकारिता बेहद खराब थी। कोई सच नहीं लिखता था..सबको मिर्च और मसाला चाहिए था..। लेकिन आज सोशल मीडिया है और लोग अपनी बात खुद रख सकते हैं..उनके फैंस हैं, जो उनसे प्यार करते हैं लेकिन पहले ऐसा बिल्कुल नहीं था। पहले एक्ट्रेस या एक्टर को एडिटर्स की दया पर रहना पड़ता था , चाहे वो अच्छा लिखे या बुरा..वो उन पर निर्भर करता था। वो केवल एक पक्ष लिखते थे, बिना ये जाने की सच्चाई क्या है। कैसे किसे को नीचे लाना, किसको मक्खन लगाना है।


पत्रकारिता को लेकर एक्ट्रेस ने खोले राज

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पहले उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी क्योंकि पहले महिला संपादक ही एक्ट्रेसेस को नाम देती थी। उन्होंने कहा- मुझे भी कई नाम दिए गए। मेरे शरीर के बारे में गलत लिखा गया, बुरा-भला कहा गया। मुझे अमेजोनियन’ और ‘थंडर जांघें, मिस घमंडी जैसे नाम दिए गए, जो बहुत बुरे थे।