नई दिल्ली। 90 के दशक की टिप-टिप गर्ल रवीना टंडन का करियर जितना सफल रहा, पर्सनल लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव वाली रही। वैसे तो एक्ट्रेस का नाम कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ा लेकिन अक्षय कुमार के साथ उनका रिलेशनशिप लंबा और सीरियस रहा..। कहा जाता है कि दोनों स्टार्स ने छिपकर सगाई तक कर ली थी लेकिन आखिरी में दोनों के रिश्ते का अंत बेहद बुरा हुआ। दोनों की राहें अलग होने के बाद रवीना ने कभी अतीत की तरफ पलटकर नहीं देखा। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने अतीत के बारे में अपने बच्चों से नहीं छिपाया है।
View this post on Instagram
बच्चों से कुछ नहीं छिपाया
अक्षय से ब्रेकअप के बाद रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की। जिसके बाद एक्ट्रेस के बच्चे हुए और वो अब खुशी से अपना जीवन बिता रही है। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी उनके बच्चों के सामने खुली किताब के जैसे हैं। उन्हें सब कुछ पता है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कहा- मैं एक खुली किताब हूं..मुझे पता है कि मेरे बच्चों को ये बातें कही न कही से पता चलेगी,या वो कही से पढ़कर चीजों को बिना समझे ओपिनियन बना लेंगे। 90 के दशक की पत्रकारिता बेहद खराब थी। कोई सच नहीं लिखता था..सबको मिर्च और मसाला चाहिए था..। लेकिन आज सोशल मीडिया है और लोग अपनी बात खुद रख सकते हैं..उनके फैंस हैं, जो उनसे प्यार करते हैं लेकिन पहले ऐसा बिल्कुल नहीं था। पहले एक्ट्रेस या एक्टर को एडिटर्स की दया पर रहना पड़ता था , चाहे वो अच्छा लिखे या बुरा..वो उन पर निर्भर करता था। वो केवल एक पक्ष लिखते थे, बिना ये जाने की सच्चाई क्या है। कैसे किसे को नीचे लाना, किसको मक्खन लगाना है।
View this post on Instagram
पत्रकारिता को लेकर एक्ट्रेस ने खोले राज
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पहले उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी क्योंकि पहले महिला संपादक ही एक्ट्रेसेस को नाम देती थी। उन्होंने कहा- मुझे भी कई नाम दिए गए। मेरे शरीर के बारे में गलत लिखा गया, बुरा-भला कहा गया। मुझे अमेजोनियन’ और ‘थंडर जांघें, मिस घमंडी जैसे नाम दिए गए, जो बहुत बुरे थे।