नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 44 साल से बंद पड़े गौरी शंकर मंदिर को खोला गया। इस मंदिर के गर्भगृह की खुदाई में वहां खंडित शिवलिंग मिला। इसके साथ ही देवी दावताओं की सालों पुरानी खंडित मूर्तियां भी खुदाई में मिली हैं। खंडित मूर्तियों में शिव परिवार की मूतियां मिली हैं जो माता गौरी, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय की बताई जा रही हैं। साथ ही हनुमान जी की भी एक खंडित प्रतिमा वहां से मिली है। साल 1980 में हुए दंगों में इस मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई थी तब से यह मंदिर बंद था। शहर के नागफनी क्षेत्र के झब्बू के नाला इलाके में यह मंदिर बना हुआ है। यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है।
उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद में 40 साल से बंद पड़ा मंदिर खुला। मंदिर के अंदर खुदाई में मूर्तियां मिली। बताते हैं कि 1980 में पुजारी की हत्या के बाद ये मंदिर बंद कर दिया गया था। अवैध दीवार बनाकर मंदिर को बंद करने की शिकायत DM से हुई थी। जिसके बाद आज दीवार तुड़वाई गई। pic.twitter.com/mFl7dER1mF
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 30, 2024
हिंदू सुरक्षा ट्रस्ट के मुरादाबाद अध्यक्ष राम राजपूत ने कुछ दिन पहले इस मंदिर को खुलवाने की अर्जी प्रशासन को दी थी। मंदिर के नक्शे के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राम राजपूत ने मंदिर पर मालिकाना हक जताया था। इस अर्जी के बाद प्रशासन की टीम ने वहां पहुंचकर साफ सफाई का काम शुरू करवाया। आज एसडीएम सदर राम मोहन मीणा नेतृत्व में प्रशासन, नगर निगम टीम की टीम मंदिर स्थल पर पहुंची और उसे खुलवाया गया। इस दौरान सीओ सिटी सुनीता दहिया भी भारी पुलिस बल के साथ वहां मौजूद रहीं।
मंदिर को खुलवाने के बाद गर्भगृह की खुदाई की गई जिसमें देवी और दावताओं की प्राचीन मगर खंडित प्रतिमाएं मिली हैं। खुदाई का काम अभी आगे भी जारी रहेगा। इससे पहले जब प्रशासन की टीम ने वहां की स्थिति का जायजा लिया था तो वहां एक दीवार थी जो मंदिर के सामने खड़ी कर दी गई थी। इसके अलावा मंदिर के आसपास बहुत बड़ी झाड़ियां और गंदगी थी। बुलडोजर की सहायता से पहले दीवार को तोड़ा गया और गंदगी को साफ कराया। इसके बाद आज मंदिर का ताला खोला गया।