newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi LG VK Saxena Wrote Letter To CM Atishi : दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को याद दिलाई पद की गरिमा

Delhi LG VK Saxena Wrote Letter To CM Atishi : एलजी ने आतिशी को लिखे पत्र में पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने आतिशी को अस्थाई सीएम कहा था। एलजी ने कहा कि यह न केवल आपके पद का अपमान है बल्कि आपकी नियोक्ता भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनके प्रतिनिधि के तौर पर यह मेरा भी अपमान है।

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को उनके पद की गरिमा याद दिलाते हुए एक पत्र लिखा है। एलजी ने पत्र में पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने आतिशी को अस्थाई सीएम कहा था। एलजी सक्सेना ने लिखा, केजरीवाल की इस बात से मैं आहत हूं। उन्होंने कहा कि यह न केवल आपके पद का अपमान है बल्कि आपकी नियोक्ता भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनके प्रतिनिधि के तौर पर यह मेरा भी अपमान है।

उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल के द्वारा एक के एक घोषणाओं को लेकर भी सीएम आतिशी को सचेत किया। वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को संबोधित करते हुए लिखा, कि वरिष्ठ नागरिकों और मुख्यमंत्री के नाम पर महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं की हवाई घोषणाएं की जा रही हैं। जबकि विभाग द्वारा इस तरह की योजनाओं का खंडन कर दिया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री के पद की गरिमा तो धूमिल हुई ही है बल्कि इन योजनाओं से संबंधित सभी प्रकार की विफलताओं की जिम्मेदारी भी बतौर मुख्यमंत्री आपकी ही मानी जाएगी। इसके साथ ही एलजी ने उन अधिकारियों की सराहना की जिन्होंने भ्रामक योजनाओं से सावधान रहने के लिए जनता को सचेत किया।

हाल ही में केजरीवाल द्वारा किए गए इस दावे कि केंद्र सरकार सीएम आतिशी को जेल भिजवाना चाहती है को एलजी ने पूरी तरह से खारिज किया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई मंशा नहीं है। इस प्रकार से भ्रामक दावों से बयानों से यह पता चलता है कि आपको अपनी अधीनस्थ विभागों में होने वाले क्रियाकलापों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और यमुनाा की बदतर हालत के लिए एलजी वीके सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया।