newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Old movies: रेखा की वो फिल्में जो आप ओटीटी पर देख सकेंगे बिल्कुल फ्री,याद आ जाएगा बचपन

OTT Old movies: ओटीटी पर आप कॉमेडी से लेकर थ्रिलर जोनर तक की फिल्में देख सकते हैं लेकिन अगर आप नाइनटीस के दीवाने हैं तो ओटीटी पर आपको रेखा से लेकर जया प्रदा की पुरानी फिल्में भी अब फ्री में देखने को मिलेगी

नई दिल्ली। ओटीटी पर रोजाना कोई ना कोई नई फिल्म और वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार रहती है। ओटीटी पर आप कॉमेडी से लेकर थ्रिलर जोनर तक की फिल्में देख सकते हैं लेकिन अगर आप नाइनटीस के दीवाने हैं तो ओटीटी पर आपको रेखा से लेकर जया प्रदा की पूरानी फिल्में भी अब फ्री में देखने को मिलेगी। लेकिन आज हम सिर्फ खूबसूरती की मूरत अदाकारा रेखा की फिल्मों की बात करेंगे। कुछ फिल्में आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप ओटीटी पर कौन-कौन सी पुरानी फिल्मों का आनंद ले सकते हैं।

फिल्म- सावन भादो
साल 1970 में रिलीज़ हुई सावन भादों एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन और निर्माण दोनों ही मोहन सेगल ने किया था।  फिल्म में रेखा और नविन निश्छल लीड रोल में नज़र आये थे।

फिल्म- गंगा की सौगंध
गंगा की सौगंध ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन सुल्तान अहमद साहब ने किया है। यह फिल्म 10 फरवरी 1978 को जारी की गई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन , रेखा , अमजद खान , प्राण , जौहर है , बिंदु , और अंजू महेन्द्रू जैसे महान कलाकारों ने काम किया था।

 फिल्म- जुदाई
इस  फिल्म में आपको रेखा और जितेंद्र कपूर का रोमांस और जुदाई देखने को मिलेगी। फिल्म को रिलीज के वक्त धमाकेदार रिस्पांस मिला था। फिल्म के गाने जिसमें मार गई तेरी जुदाई और सामने आ देखे जमाना सारा को आज को भी बहुत पसंद किया गया था।

फिल्म-कसमे वादे
कस्मे वादे फिल्म 1978 में बनी हिन्दी बॉलीवुड ड्रामा एक फिल्म है।इसका निर्देशन और निर्माण रमेश बहल ने किया था। फिल्म में  अमिताभ बच्चन, रणधीर कपूर, रेखा, जया बच्चन और नीतू कपूर को देखा गया है।

फिल्म-मदर
ये फिल्म सिंगल मदर के स्ट्रगल को दिखाती है। फिल्म में रेखा, रणधीर कपूर और जितेंद्र पर फिल्माया गई है।